बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ इस वक्त सुर्खियों में है। उनकी पत्नी और भाई ने उनपर कई तरह के आरोप लगाए हैं। एक्टर की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने हाल ही में सड़क पर बच्चों के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और दावा किया कि नवाज ने उन्हें और बच्चों को आधीरात को घर से निकाल दिया। इसपर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पत्नी के आरोपों को निराधार बताया है। अब कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अब एक्टर के सपोर्ट में उतरी हैं।
कंगना ने कहा है कि चुप रहना हमेशा सुकून नहीं देता है। नवाजुद्दीन की पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा,”चुप्पी हमें हमेशा शांति नहीं देती। नवाजुद्दीन साहब, आपके बहुत फैंस और शुभ चिंतक हैं जो आपकी तरफ की कहानी जानना चाहते हैं।”
एक्टर ने किया था लंबा चौड़ा पोस्ट
‘पहली बात तो ये कि आलिया और मेरा तलाक हो चुका है और हम दोनों सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य के कारण आपसी सहमती से साथ रहते हैं। क्या किसी को इस बारे में पता है कि मेरे दोनों बच्चे पिछले 45 दिनों से भारत में हैं और वे स्कूल नहीं जा रहे हैं और स्कूल की तरफ से लगातार उनकी लम्बी अनुपस्थिति को लेकर मुझे लेटर आ रहा है। मेरे बच्चों को उसने पिछले 45 दिनों से बंधक बनाया हुआ है, और वे दुबई में अपने स्कूल मिस कर रहे हैं।”
“आलिया पिछले 4 महीनों से बच्चों के तर्ज पर मुझसे पैसों की मांग कर रही हैं। पिछले 2 साल में उसे लगभग मैं 10 लाख रुपये हर महीने दे रहा हूं। इसके अलावा मैं उन्हें 5-7 लाख रुपये तब भी देता था जब वो बच्चों के साथ दुबई नहीं गई थीं। इसके अलावा मैंने बच्चों के लिए मुंबई के वर्सोवा में अपने बच्चों के लिए एक अपार्टमेंट भी खरीदा है। क्योंकि अभी मेरे बच्चे छोटे हैं इसलिए आलिया को इसका को-ओनर बनाया है। मैंने अपने बच्चों को दुबई में भी एक अपार्टमेंट खरीदा है। जहां वो भी रहती हैं। इतना सब होने के बाद भी उसे और पैसे चाहिए। जिसे लेकर उसने मेरे और मेरी मां के खिलाफ कई सारे केसेज किए हैं। आलिया ऐसा हमेशा से करती आई हैं।”
“बच्चे जब भी इंडिया आते हैं तो वह अपनी दादी के साथ रहते हैं, उन्हें कोई बाहर कैसे निकाल सकता है। उस वक्त मैं खुद भी घर पर नहीं था। उसने बाहर फेंकते हुए समय वीडियो क्यों नहीं बनाया, जबकि वो किसी भी बात का वीडियो बना लेती है। वह सिर्फ मेरा करियर खराब करने के लिए ऐसा कर रही हैं।”