कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को रिलीज हो रही है और फिल्म में उन्होंने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। मगर फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने इंदिरा गांधी को लेकर बयान दिया है, जिसकी फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने आलोचना की है। दरअसल कंगना ने अपने बयान में कहा है कि उन्हें लगता था इंदिरा गांधी मजबूत महिला थीं, लेकिन वो कमजोर थीं।
क्या बोलीं कंगना?
रिलीज से पहले कंगना ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें इंदिरा गांधी से सहानुभूति है और फिल्म पर काम शुरू करने से पहले उन्हें लगता था कि इंदिरा गांधी बहुत पावरफुल महिला थीं, लेकिन जब उन्होंने उनकी लाइफ पर रिसर्च की तो उन्होंने पाया कि वो इसके बिल्कुल विपरीत थीं। कंगना ने बताया कि वो संसद में प्रियंका गांधी से भी मिलीं और उनसे फिल्म देखने को भी कहा।
अब केआरके ने कंगना ने इंदिरा गांधी को लेकर दिए बयान को X (ट्विटर) पर पोस्ट किया है और साथ में लिखा है, “मतलब आपने कोई रिसर्च नहीं की है, आप झूठ बोल रही हैं।” केआरके के ट्वीट पर लोगों ने जमकर कमेंट्स किए हैं। किसी ने कहा कि केआरके ने बिल्कुल सही लिखा है। वहीं एक यूजर ने ये भी लिखा कि राजनीति में आने के बाद भी कंगना की बात को कोई गंभीरता से नहीं लेता।
बता दें कि कंगना ने इंदिरा गांधी को लेकर कहा था कि उनका विश्वास इस बात को लेकर मजबूत हो गया है कि इंसान जितना कमजोर होगा, उतना ही नियंत्रण वो चाहता है। कंगना ने आगे कहा, “वो बहुत ही कमजोर शख्स थीं और वह खुद के बारे में भी बहुत बिल्कुल अलग-अलग विचार रखती थीं। इस कारण से वो वास्तव में कमज़ोर थीं। उनके पास कई बैसाखियां थीं और वह लगातार एक तरह की मान्यता की तलाश में रहती थीं। वह कई लोगों पर बहुत ज्यादा निर्भर थीं, उनमें से एक संजय गांधी थे।”
गौरतलब है कि कंगना रनौत की इस फिल्म का डायरेक्शन भी उन्होंने खुद किया है। इस फिल्म में उनके साथ अन्य बड़े सितारे भी हैं। फिल्म में अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाई है, श्रेयस तलपड़े युवा अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में हैं, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में हैं, महिमा चौधरी पुपुल जयकर की भूमिका में हैं और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम की भूमिका में हैं।
कंगना ने प्रियंका गांधी से मुलाकात को विस्तार में बताया है। पूरी डिटेल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..