सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन आने वाले भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे की सोसायटी और गवर्निंग काउंसिल में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को शामिल किया गया है। कंगना रनौत के साथ गवर्निंग काउंसिल में अभिनेत्री दिव्या दत्ता, फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, गीतकार प्रसून जोशी, गायक अनूप जलोटा, अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा आदि शामिल है।

कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म, ‘तेजस’ पर भी ज़ोर – शोर से काम कर रही हैं और इसी के मद्देनजर उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात भी की है। कंगना ने ट्विटर पर राजनाथ सिंह से मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की और बताया कि उन्होंने आपनी आने वाली फिल्म के लिए राजनाथ सिंह से आशीर्वाद लिया। कंगना का कहना है कि उन्होंने अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट भारतीय वायु सेना को अनुमति के लिए सौंप दी है।

रक्षा मंत्री से गुलदस्तों के साथ मिलने पहुंची कंगना ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज टीम तेजस माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिली और उनका आशीर्वाद लिया। हमने उनके साथ फिल्म की स्क्रिप्ट शेयर की। साथ ही फिल्म की स्क्रिप्ट भारतीय वायु सेना को सौंप दी है और कुछ अनुमति भी मांगी है। जय हिंद!’ राजनाथ सिंह से मिलने कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल भी गईं थीं।

 

हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी आने वाली बायोपिक फिल्म, ‘थलाइवी’ की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता पर आधारित है। कंगना इस फिल्म में जे जयललिता का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म को कंगना ने अपना सबसे बड़ा अवसर बताया है। कंगना ने बताया कि ऐसा बहुत कम होता है जब आपको ऐसा कोई किरदार निभाने को मिले जो आपके खून में ज़िंदा रहे।

इस फिल्म की शूटिंग के लिए कंगना कई दोनों से हैदराबाद में रह रहीं थीं। कंगना की इस मच अवेटेड फिल्म का निर्देशन एएल विजय ने किया है। यह फिल्म हिंदी के अलावा और कई भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी। कंगना रनौत की फिल्म, ‘मणिकर्णिका’ भी बेहद हिट हुई थी। इसमें उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया था। इस फिल्म में कंगना रनौत के अभिनय की बेहद तारीफ भी हुई थी।