बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और राइटर जावेद अख्तर के बीच चला आ रहा सालों पुराना लीगल मैटर खत्म हो गया है। दोनों ने अपना कानूनी मामला सुलझा लिया है। कंगना ने सोशल मीडिया पर अख्तर के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी फैंस को दी है। शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा में एक मजिस्ट्रेट की अदालत में दोनों पेश हुए और अपने पांच साल लंबे विवाद को सुलझा लिया।

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जावेद अख्तर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आज, जावेद जी और मैंने मध्यस्थता के माध्यम से हमारे कानूनी मामले (मानहानि मामले) को सुलझा लिया है। मध्यस्थता में, जावेद जी बहुत दयालु रहे हैं। वो मेरे निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी सहमत हो गए।”

जावेद अख्तर और कंगना रनौज रनौत 28 फरवरी की सुबह करीब साढ़े दस बजे अपने-अपने वकीलों के साथ बांद्रा मजिस्ट्रेट की अदालत पहुंचे, जहां दोनों ने मजिस्ट्रेट आशीष अवारी के सामने दोनों आपसी सहमति से कानूनी लड़ाई को खत्म करने के नतीजे पर पहुंचे।

कब शुरू हुआ था विवाद?

कंगना रनौत और जावेद अख्तर की ये कानूनी लड़ाई साल 2020 में शुरू हुई थी, जब कंगना का एक इंटरव्यू में साल 2016 में हुई जावेद अख्तर के साथ अपनी मुलाकात को याद किया। दरअसल साल 2016 में ही कंगना और ऋतिक रोशन का ब्रेकअप हुआ था, जिसे लेकर दोनों के बीच काफी विवाद भी हुआ था। जावेद, जो रोशन परिवार के करीबी हैं, कथित तौर पर उन्होंने कंगना से कहा था कि वो ऋतिक रोशन से माफी मांगे।

जब कंगना ने इंटरव्यू में जावेद अख्तर के साथ अपनी इस मुलाकात के बारे में बताया और कहा कि जावेद ने उन्हें ऋतिक से माफी मांगने के लिए कहा तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा। उस वक्त जावेद अख्तर ने कंगना पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कर दिया। इसके बाद कंगना ने भी उनके खिलाफ केज दर्ज किया। तभी से ये मामला चला आ रहा था, जो आखिरकार खत्म हो गया है।