छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के 2023 राज्य विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल ही। वहीं कांग्रेस केवल तेलंगाना में जीतने में सफल रही है।

तीन राज्यों में बीजेपी की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों का आभार जताया है।

इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है और पीएम को भगवान राम बताया है, जिसके बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। जिस पर एक्ट्रेसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कंगना ने पीएम की भगवान राम से की तुलना

दरअसल कंगना रनौत ने पीएम की एक तस्वीर ट्वीट की है। फोटो के साथ उन्होंने हिंदी में लिखा, ‘भगवान राम आ गए हैं।’ इसी के साथ एक्ट्रेस ने हैशटैग चुनाव नतीजे का भी इस्तेमाल किया है। एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘क्या वह सचमुच हिंदू भगवान से तुलना कर रही हैं… क्या हिंदू धर्म में इसकी अनुमती है?’

एक्ट्रेस हुईं ट्रोल

नेटिजन के इस कमेंट पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि ‘हां, इसकी अनुमति है। श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि जो मेरा भक्त है मुझमें लीन है, वो मैं हूं, उसमें और मुझमें कोई अंतर नहीं, इतने प्यारे और शांत भगवान हैं हमारे ! कोई सिर कलम करने वाला नहीं, और ना ही कोई कोड़े मारता है, आप भी आ जाओ हमारी टीम में। कंगना ने आगे लिखा कि साथ ही मेरे कहने का मतलब है । अयोध्या में मोदी जी राम जी को लेके आये हैं तो जनता उनको लेके आयी है…। लेकिन जो आपने समझा वो भी गलत नहीं। जनवरी 2024 में पीएम मोदी शामिल होंगे।’

‘जो सनातन नहीं मिटा था’

कंगना रणौत ने चुनाव के नतीजे देखते हुए एक अन्य ट्वीट कर लिखा है, ‘जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं डिगा था कंस की हुंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से, वह सनातन क्या मिटेगा पप्पू पनौती के प्रयास से।’