कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ पिछले शुक्रवार रिलीज हुई। फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शक नहीं मिल रहे हैं। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से भी मिक्स रिव्यूज मिले हैं। 500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म हर दिन महज 1 करोड़ के आसपास कमाई कर रही है। सोमवार को ये कमाई लाख में आ गई है। अब फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान ने इस मामले पर टिप्पणी की है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कमाल आर खान उर्फ केआरके ने लिखा है, ”इंडियन 2 साल की सबसे बड़ी डिजास्टर है। हिंदी में वीकेंड का नेट बिजनेस, शुक्रवार को 1 करोड़, शनिवार को 1.15 करोड़, रविवार को 1.35 करोड़ और कुल कमाई 3.50 करोड़। फिल्म का बजट 500 करोड़ है। शंकर सबसे खराब डायरेक्टर हैं, वो और कमल हासन प्रोड्यूसर को लूट रहे हैं।
केआरके के इस ट्वीट पर लोग समर्थन दे रहे हैं, उनका कहना है कि फिल्म खराब की गई है और इंडियन की लेगेसी भी खराब हो रही है। पिछले दिनों तो ये भी खबर आई कि तेलुगु वर्जन की लंबाई 20 मिनट काटनी पड़ी।
आपको बता दें, इंडियन 2 ने सभी भाषाओं में मिलाकर 59.15 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, जो लागत के हिसाब से बहुत कम है। हैरानी की बात ये है कि जहां रविवार को आमतौर पर छुट्टी की वजह से फिल्मों की कमाई बढ़ती है, इंडियन 2 की कमाई रविवार के दिन 15 प्रतिशत और गिर गई। फिल्म ने पहले दिन जहां कुल 25.6 करोड़ का बिजनेस किया था, दूसरे दिन ये कमाई 18.2 करोड़ हो गई और तीसरे दिन ये कमाई घटकर महज 15.35 करोड़ हो गई।
फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 59.15 करोड़ रुपए की कमाई की है जिसमें तमिल में 41.55 करोड़ रुपए, हिंदी में 3.5 करोड़ रुपए और तेलुगु भाषा से 14 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। ओवरसीज फिल्म ने 40 करोड़ कमाए और इस तरह से ‘इंडियन 2’ ने तीन दिनों में वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं अक्षय कुमार की सिरफिरा भी इस फिल्म के साथ रिलीज हुई थी, बॉक्स ऑफिस पर उसका भी बुरा हाल है।