हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का शिलान्यास किया है। नए संसद भवन के निर्माण को लेकर केंद्र सरकार पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियां लगातार निशाना साध रही हैं। अब दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन ने नए संसद भवन को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। 2021 विधानसभा चुनाव के लिए अपनी राजनीतिक पार्टी ‘मक्कल नीधि मय्यम’ का चुनावी कैंपेन शुरू कर चुके कमल हासन ने सरकार से सवाल पूछा है कि जब कोरोना के कारण भारत की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है तो इतने बड़े वित्तीय खर्च की क्या जरूरत थी ?
कमल हासन ने ट्वीट करते हुए कहा है,’जब आधा देश भूखा हो, कोरोना के कारण लोग मर रहे हों तो नया संसद भवन क्यों ? जब चीन की प्रसिद्ध दीवार का निर्माण हो रहा था तो हजारों लोगों की मृत्यु हुई तो शासक ने कहा इसका निर्माण लोगों की सुरक्षा के लिए हो रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी जवाब दीजिए, किसकी सुरक्षा के लिए 1000 करोड़ रुपए के संसद का निर्माण हो रहा है।
दरअसल 10 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में नई पार्लियामेंट बिल्डिंग का शिलान्यास किया। यह सरकार के 20,000 करोड़ के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है। नए संसद भवन के 2022 तक तैयार हो जाने की उम्मीद लगाई जा रही है।
अपनी एक्टिंग के लिए अनेक फिल्मफेयर अवार्ड जीत चुके कमल हासन अब तमिलनाडु की राजनीति में बेहद सक्रिय हैं। उन्होंने फरवरी 2018 में ‘मक्कल नीधि मय्यम’ नाम से एक राजनीतिक पार्टी का गठन किया था। उनकी पार्टी ने तमिलनाडु में 2019 लोकसभा चुनाव भी लड़ा था हालांकि उनकी पार्टी कोई सीट नहीं जीत पाई थी, लेकिन मक्कल नीधि मय्यम को तमिलनाडु में लगभग 4 फ़ीसदी वोट मिले थे। कमल हासन केंद्र की मोदी सरकार और तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक सरकार के खिलाफ काफी मुखर रहते हैं।
कमल हासन भी लड़ सकते हैं चुनाव : कमल हासन ने हाल ही में मदुरै में अपनी पार्टी ‘मक्कल नीधि मय्यम’ का चुनावी कैंपेन शुरू किया है। कमल हासन के खुद विधानसभा चुनाव लड़ने की भी उम्मीद लगाई जा रही है। कमल हासन की पार्टी भ्रष्टाचार, नौकरियों, ग्रामीण विकास और पीने के लिए साफ पानी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।