फिल्म डायरेक्टर, एक्टर और स्क्रीनराइटर कमाल अमरोही हिंदी सिनेमा में अपनी शानदार फिल्मों के लिए मशहूर थे। उन्हें ‘पाकीजा’, ‘महल’ और ‘रजिया सुल्तान’ जैसी बेहतरीन फिल्मों को डायरेक्ट करने के लिए जाना जाता था। वह जितना अपनी पेशेवर जिंदगी को लेकर चर्चा में थे, उतना ही निजी लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे। जब उनका अभिनेत्री मीना कुमारी के साथ लव अफेयर शुरू हुआ था, तो वह पहले ही शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। अभिनेता की पहली पत्नी अमरोहा  में रहती थीं, वहीं कमाल मुंबई में काम करते थे और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में धीरे-धीरे नाम और सफलता हासिल कर रहे थे।

कमाल को सबसे पहले अशोक कुमार ने ही मीना कुमारी से मिलवाया था। फिर दोनों के बीच दोस्ती और प्यार हुआ। इसके बाद उन्होंने शादी कर ली, उस समय मीना 18 साल की और अभिनेता  34 साल के थे। दोनों के बारे में अभिनेता की पहली पत्नी को प्रेस के जरिए पता चला, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी रुखसार को कुछ नहीं बताया था। हालांकि, बाद में रुखसार ने 2019 में न्यूज18 उर्दू को दिए एक इंटरव्यू में इस मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की थी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जलवा बरकरार, दिवाली से पहले कलेक्शन 500 करोड़ के पार

रुखसार ने बताया था किस्सा

रुखसार ने इंटरव्यू में बताया था कि जब वह करीब 10 साल की थीं, तब उन्होंने महसूस किया कि स्कूल में बच्चे उन्हें अलग नजर से देख रहे हैं। बाद में उन्हें पता चला कि ऐसा इसलिए था, क्योंकि उनके पिता कमाल अमरोही ने मुंबई में मीना कुमारी से सीक्रेट वेडिंग कर ली थी और यह खबर पत्रिकाओं में छप गई थी। फिर जब वह घर लौटी, तो देखा कि उसकी मां भी वही खबर पढ़ रही थीं और उन्हें देखते ही उन्होंने पत्रिका को फेंक दिया।

हालांकि, उस समय दोनों के बीच इस बारे में बात नहीं हुई। फिर कुछ समय बाद रुखसार ने अपनी मां से पूछा कि वह इतनी परेशान क्यों हैं। रुखसार ने अपनी मां से कहा, “वह हमें भूल गए हैं, तुम भी उन्हें क्यों नहीं भूल जाती?” इस पर उनकी मां ने उसे डांटा और कहा कि अपने पिता के बारे में फिर कभी इस तरह बात मत करना।” हालांकि, रुखसार की मां अंदर से बहुत दुखी रहीं। उन्होंने रुखसार को अपने पिता को मुंबई में चिट्ठियां लिखने के लिए प्रोत्साहित किया।

फिर उनके पिता ने रुखसार का परिचय मीना कुमारी से कराया और कहा कि वह उन्हें छोटी अम्मी कहकर बुलाया करें। फिर पिता-बेटी के बीच चिट्ठियों का सिलसिला शुरू हुआ और रुखसार के परिवार ने धीरे-धीरे मीना कुमारी को भी स्वीकार कर लिया। हालांकि, रुखसार की मां अभी तक अपने पति कमाल अमरोही से आमने-सामने नहीं मिली थीं और एक दिन उन्होंने तय किया कि वह अपनी बेटी को लेकर मुंबई जाएंगी और उन्हें सरप्राइज देंगी।

फिर जब वे उनके घर पहुंचे, तो रुखसार को याद है कि उनके पिता को देखकर घबराहट और बेचैनी साफ दिख रही थी। रुखसार ने कहा, “मुझे आज भी याद है, उनके माथे से पसीना टपक रहा था। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। कमाल ने पूछा कि मेरी मां बिना बताए क्यों आ गईं और कहा कि वो ‘पाकीजा’ की शूटिंग में इतने व्यस्त हैं कि हमसे मिलने नहीं आ पाएंगे।”

ऐसे हुई थी मीना कुमारी से पहली मुलाकात

रुखसार की मां ने अपने पति कमाल को यह भरोसा दिलाया कि वह कोई झगड़ा करने नहीं आई हैं, बल्कि मीना कुमारी की तबीयत को लेकर चिंतित थीं, क्योंकि हाल ही में उन्हें एक मेडिकल इमरजेंसी हुई थी। यह सुनकर कमाल को लगा कि अब माहौल ठीक है और उन्होंने दोनों महिलाओं की मुलाकात करवाने का फैसला किया। फिर जब मीना कुमारी कमरे से बाहर आईं, तो दोनों ने बहुत शालीनता और सम्मान के साथ एक-दूसरे से मुलाकात की।

रुखसार ने बताया, “मीना कुमारी ने मेरी मां को सलाम किया, यह उनकी पहली मुलाकात थी। उन्होंने मुझे माथे पर किस किया। थोड़ी देर बाद, जब हमने नाश्ता कर लिया, तो मां ने अपने पर्स से 250 रुपये निकाल कर छोटी अम्मी को दिए और कहा कि यह नौकरों में बांट दें। फिर मीना ने कहा कि यह घर आपका है और नौकर भी आपके हैं।”

रोते हुए कही ये बात

अगले दिन मीना कुमारी ने रुखसार की मां की घड़ी की तारीफ की और तुरंत अभिनेता की पहली पत्नी ने अभिनेत्री को उसे गिफ्ट कर दिया। रुखसार ने बताया, “उन्होंने अपनी घड़ी उतारी और छोटी अम्मी के हाथ में पहना दी। मां ने उनसे कहा कि तुम पहनो, मेरे से छोटी हो। फिर मीना कुमारी ने कहा कि ये आप क्या कर रही हैं, सब कुछ तो पहले ही दे चुकी हैं।

रुखसार ने बताया कि उस समय दोनों महिलाओं की आंखों में आंसू थे। उनकी मां ने मीना कुमार से कहा, “तुमसे मेरे सरताज मोहब्बत करते हैं और जिसे पिया चाहे वही सुहागन कहें। तुम उनकी जान हो और वो हमारी जान है, जिसे वो प्यार करते हैं हमें भी करना चाहिए।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘मजाक के नाम पर बदतमीजी…’ वीकेंड का वार में शहबाज पर भड़के सलमान खान