उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल है और सियासत का पारा चढ़ा हुआ है। ऐसे में तमाम नेता और अभिनेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। इसी बीच अब फिल्म मेकर कमाल राशिद खान ने राकेश टिकैट के पुराने बयान को याद करते हुए ट्वीट किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
कमाल राशिद खान अकसर ही मोदी-योगी सरकारों पर हमला बोलते रहे हैं। इससे पहले भी केआरके ने मोदी और योगी को लेकर ट्वीट किए थे जिसमें उन्होंने 2022 में सीएम योगी और 2024 में पीएम मोदी को हराने की बात कही। अपने ऐसे ट्वीट को लेकर कमाल राशिद खान काफी चर्चा में आ जाते हैं, साथ ही यूजर भी उनके इन ट्वीट पर खूब कमेंट कर रहे हैं।
केआरे ने लिखा, ‘यूपी चुनाव में बीजेपी की हार होने वाली है इसलिए अब मोदी जी और अमित शाह जी को 2024 के चुनाव से पहले बड़ा काम करना है। अब उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा से बड़ा कुछ करना है।’
इसके साथ ही कोआरके ने राकेश टिकैट के बयान को भी याद करते हुए ट्वीट किया, ‘आज राकेश टिकैत ने कहा, कि UP का CM कोई भी बने! बस देश Korea ना बने और दूसरा कोई Kim Jong-Un जैसा तानाशाह India में ना हो! टिकैत का इशारा योगी की तरफ़ था!’
कमाल राशिद खान के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। अंकुल नाम के एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘तुम इशारा जल्दी पकड़ते हो’। तो वहीं एक दूसरे यूजर ना लिखा, ’10 मार्च का इंतजार करते हैं’।
इससे पहले कमाल राशिद खान ने ट्वीट किया था, ‘अब अगर देश को बचाना है तो सारे हिंदुस्तान का एक ही नारा होना चाहिए। 2022 में योगी को हराना है, 2024 में मोदी को हराना है।’
कमाल राशिद खान अकसर ही अपने ट्वीट्स और बयानों को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। राजनीति या कोई फिल्म रिलीज या फिर मनोरंजन गलियार से जुड़ी किसी स्टार को लेकर कोई खबर केआके हमेशा ही अपने रवैये को लेकर बवाल मचा देते हैं।