उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में सभी पार्टियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहां एक तरफ सपा और कांग्रेस जैसे विपक्षी दल लगातार सरकार को घेरने में लगे हुए हैं तो वहीं सत्तारूढ़ दल ने भी बीते पांच सालों में किये गए अपने कामों को गिनाना शुरू कर दिया है। यूपी चुनाव को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि यह चुनाव मोदी बनाम अखिलेश बन गया है।

कमाल राशिद खान का यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बॉलीवुड एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, “यूपी का चुनाव मोदी बनाम अखिलेश होने वाला है। इसका मतलब यह है कि मोदी जी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विश्वास नहीं है। अब अगर सपा चुनाव जीतती है तो यह मोदी जी की सीधी हार होगी।”

कमाल राशिद खान के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं। रिषभ जैन नाम के यूजर ने कमाल राशिद खान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “ऐसा है कि भाजपा में एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चलने की आदत है। मोदी जी तो हर जगह जाते हैं। ये कांग्रेस नहीं है, जहां बस एक ही मालिक और मालकिन है।”

मुकुल तोमर नाम के यूजर ने कमाल राशिद खान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “सपा जीतेगी? बिना गठबंधन के सपा अकेली 50 सीटें भी नहीं जीत सकती है। मेरी बात को लिखकर ले लो।” फयाज नाम के यूजर ने कमाल राशिद खान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “ऐसा ही कुछ बंगाल और दिल्ली के चुनाव में भी हुआ था। लेकिन वह मोदी हैं, अगर जीतेंगे तो मोदी, हारेंगे तो योगी।”

बता दें कि इसके अलावा भी कमाल राशिद खान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था, “अभी तक यूपी में चुनाव होने की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन भाजपा इतना डर गई है कि अभी से विपक्ष के नेताओं को डराना धमकाना शुरू कर दिया है। गब्बर सिंह कह गया है, जो डर गया, समझो मर गया।”