बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कमाल राशिद खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ समसामयिक मुद्दों और राजनैतिक मुद्दों पर भी मुखर नजर आते हैं। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ-साथ वह पंजाब व अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव पर भी लगातार ट्वीट करते दिखाई देते हैं। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें एक्टर ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बताया। इसके साथ ही कमाल राशिद खान ने दावा किया कि नवजोत सिंह सिद्धू भाजपा ज्वॉइन कर सकते हैं।
कमाल राशिद खान ने पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए लिखा, “मुझे यकीन है कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में कांग्रेस को खत्म करने के लिए भाजपा के एजेंट बने हुए हैं। जैसे ही पंजाब में कांग्रेस खत्म हो जाएगी, सिद्धू भाजपा ज्वॉइन कर लेंगे और राहुल गांधी के बारे में बुरा-भला कहना शुरू कर देंगे, जैसा वह अभी कैप्टन के बारे में कहते हैं।”
बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही यूजर इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने केआरके के ट्वीट को लेकर उनपर ही निशाना साधा और लिखा, “यह ट्वीट बिल्कुल आपकी फिल्मों की तरह ही है।” जगमीत नाम के यूजर ने लिखा, “सिद्धू बेकार और अस्थिर आदमी हैं, जिन्हें सीएम की कुर्सी मिलने तक लगभग सभी से समस्या है।”
एक यूजर ने कमाल राशिद खान के ट्वीट से सहमति जाहिर करते हुए लिखा, “सिद्धू, ओवैसी और दिग्विजय सिंह, कोई शक नहीं कि वो भाजपा के एजेंट हैं। ममता और केजरीवाल सीनियर एजेंट हैं। ये सभी कांग्रेस को खत्म करने के लिए हैं और ये वर्तमान पीढ़ी के हैं, जो गांधियों को नहीं जानते।” निक नाम के यूजर ने लिखा, “वो किसी के सगे नहीं हैं, न भाजपा के और न कांग्रेस के। वो इमरान खान के दोस्त हैं।”
बता दें कि इससे पहले भी कमाल राशिद खान ने नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए लिखा था, “नवजोत सिंह सिद्धू अपनी जिंदगी में कभी भी पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे।”