अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक दशक से अधिक का समय बिताया है। एक्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। हालांकि, कल्कि के लिए इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना इतना आसान नहीं था।

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ के मुश्किल दौर के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि लोग उनके गौरे होने का मजाक उड़ाते थे। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके रंग को देखकर भारत के लोग मानते थे कि वो ड्रग्स लेती हैं।

रंगभेद का शिकार हुईं एक्ट्रेस का छलका दर्द

कल्कि ने हाल में शो ‘द मेल फेमिनिस्ट’ में सिद्धार्थ आलमबायन को दिए इंटरव्यू में अपनी लाइफ के एक्सपीरियंस शेयर किए। एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘मैं मेल फेमिनिस्ट को बहुत छोटी उम्र से देखती आई हूं, क्योंकि मैं अपने ग्रुप में अकेली गोरी लड़की थी और मेरे गोर होने के कारण मुझे हमेशा ड्रग्स को लेकर पूछा जाता था। साथ ही उनका सोचना था कि हर गोरी लड़की कैरेक्टर लेस होती है। एक्ट्रेस आगे बताती है कि ऐसे सवाल पर जैसे ही मैं तमिल में जवाब देती अचानक उनका आपके बारे में नजरिया बदल जाता। ये इसलिए होता क्योंकि आप उनकी भाषा में बात करते हैं। एक्ट्रेस का जन्म पांडिचेरी में हुआ था। बाद में ऊंटी में शिफ्ट हो गई थीं।’

कास्टिंग काउच के बारे में क्या बोलीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के अनुभव का सामना करने के बारे में बात की। किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि एक निर्माता ने उन्हें एक ऐसी भूमिका देने का वादा किया था, जो उन्हें वह ब्रेक देता जो वह चाहती थीं, और उन्हें रात के खाने पर मिलने के लिए कहा। हालांकि कल्कि ने यह प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया था। कल्कि ने यह भी कहा कि ऐसे कई मौके आए जब उन्हें अपने लुक के लिए शर्मिंदा होना पड़ा। उन्हें अपने दांतों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा, क्योंकि लोगों ने कहा कि वे ‘बहुत बड़े’ दिखते थे।

Also Read

इस सीरीज में नजर आएंगी कल्कि
वर्कफ्रंट की बात करें तो कल्कि बहुत जल्द जोया अख्तर और रीमा कागती की वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन 2’ में नजर आएंगी। ये सीरीज प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीम होने वाली है। जिसमें कल्कि के साथ शोभिता धूलिपाला, अर्जुन माथुर, कल्कि कोचलिन, जिम सर्भ, शशांक अरोरा और शिवानी रघुवंशी जैसे कई दिग्गज एक्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं।