बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म कल हो ना हो जिया का किरदार निभाने चाइल्ड आर्टिस्ट झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) इन दिनों सुर्खियों में छा गई हैं। इस फिल्म को रिलीज हुए 20 साल बीत चुके हैं। इसी के साथ झनक भी बड़ी हो गई हैं।

अब हाल ही में झनक ने लंबे समय से रहे बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी (Swapnil Suryawanshi) से सगाई कर ली है। जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए दी है।

झनक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की सगाई की फोटोज

झनक शुक्ला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह स्वप्निल के साथ सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं। झनक ने परिवार की मौजूदगी में स्वप्निल से सगाई की है। इस दौरान उन्होंने पिंकनकलर का सलवार-सूट पहना था, जिसके साथ उन्होंने येलो दुपट्टे से स्टाइल किया था। वहीं उनके मंगेतर कुर्ता पायजामा में नजर आए।

इन फोटोज में झनक काफी सुंदर लग रही हैं। अपनी सगाई की फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया हैं। एक्ट्रेस ने लिखा कि आखिरकार यह ऑफिशियल हो गया। कैप्शन के साथ उन्होंने दिलवाला इमोजी भी शेयर किया है। झनक के इस पोस्ट पर उनके फैंस और को-स्टार्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

कौन हैं झनक के मंगेतर

एक्ट्रेस के मंगेतर की बात करें तो वह पेशे से फिटनेस ट्रेनर हैं। स्वप्निल ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक झनक और स्वप्निल काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। अब झनक ने स्वप्निल के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।

झनक शुक्ला का करियर

झनक शुक्ला 90 के दशक की सबसे पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट रहीं हैं। उन्होंने टीवी शो ‘करिश्मा का करिश्मा’से टीवी डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने सोन परी, हातिम, गुमराह जैसे सीरियलों में भी काम किया। सीरियल्स के बाद वह शाहरुख खान की फिल्म कल हो ना हो और हॉलीवुड फिल्म ‘वन नाइट विद द किंग’ में भी नजर आईं। झनक ने 15 साल की उम्र में एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था।