काजोल 30 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। काजोल ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, जिसमें अब्बास-मस्तान की 1993 की क्राइम थ्रिलर ‘बाज़ीगर’ भी शामिल है। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान भी थे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया कि शुरुआत में वह इस फिल्म को साइन करने में हिचकिचा रही थीं।

उनके पिता शोमु मुखर्जी थे जिन्होंने उन्हें यह रोल लेने के लिए मनाया और “अच्छे डायरेक्टर्स” के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। काजोल ने यह भी बताया कि उनके पिता ने उनके करियर को आकार देने और फिल्मों के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फिल्मफेयर से बातचीत के दौरान, काजोल ने कहा,
“मेरे पापा ने मुझे वॉर्निंग दी थी। उन्होंने कहा, ‘तुम्हें पक्का पता होना चाहिए कि तुम क्या करना चाहती हो, क्योंकि एक बार जब तुमने मेकअप कर लिया, तो यह उतरने वाला नहीं है।’ उस समय मेरी उम्र करीब 16 साल थी और मैंने कहा, ”क्या बकवास है! मैं एक पढ़ी-लिखी लड़की हूं, आज की औरत हूं।”

अमिताभ बच्चन 11 फ्लॉप के बाद बैठे थे बेरोजगार, पर जया बच्चन ने नहीं छोड़ा भरोसा, ऐसे मिली ज़ंजीर |CineGram

काजोल ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें ‘बाज़ीगर’ करने के लिए मनाया था। काजोल ने कहास “वह भी बहुत प्रैक्टिकल इंसान थे, इंडस्ट्री के फ्लो में थे। वही व्यक्ति थे जिन्होंने मुझे कहा कि मुझे ‘बाज़ीगर’ करनी चाहिए। क्योंकि मैं पक्की नहीं थी कि मुझे ‘बाज़ीगर’ करनी चाहिए या नहीं। मैं ऐसे थी, ‘मुझे सच में यकीन नहीं था। ये फिल्म क्या है? मैं इसमें क्या कर रही हूं?’ वह बोले, नहीं तुम्हें यह करनी चाहिए क्योंकि ये अच्छे डायरेक्टर्स हैं, मैं अब्बास-मस्तान को जानता हूं। वह एक फिल्म थी जिसके बारे में उन्होंने कहा कि तुम्हें यह जरूर करनी चाहिए।”

Saiyaara की सक्सेस डीकोड: Gen Z को मिली अपनी DDLJ , ‘कहो ना प्यार है’ की यादें भी हुई ताजा

वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल की ‘सरज़मीन’ का प्रीमियर 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर होगा। कायोज़ ईरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं।