काजोल इस वक्त फिल्म ‘दो पत्ती’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वो पुलिसवाली का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए काजोल फिल्म की स्टार कास्ट के साथ कपिल शर्मा के शो में आने वाली हैं और इसका प्रोमो आ चुका है। ये पहली बार है जब काजोल ने पुलिस का रोल निभाया है और उनके पति अजय देवगन कई बार पुलिस बन चुके हैं, ऐसे में कपिल ने उनसे सवाल किया कि क्या इस किरदार के लिए उन्होंने अजय देवगन से कोई टिप्स ली? काजोल ने इस सवाल का बड़ा ही मजेदार सा जवाब दिया।

प्रोमो वीडियो में कपिल, काजोल से पूछते हैं कि क्या उन्होंने कॉप बनने के समय अजय देवगन से कोई टिप्स लिए। इसपर काजोल ने फटाक से जवाब देते हुए कहा, “बिल्कुल नहीं पूछा, क्योंकि पूरी ट्रेनिंग मैंने दी है उनको सिंघम के लिए। भूल गए?” बता दें कि अजय देवगन ने ‘सिंघम’ यूनिवर्स की हर फिल्म में पुलिसवाले का किरदार निभाया है और जल्द ही वो Singham Again में भी नजर आने वाले हैं।

‘दो पत्ती’ में काजोल के साथ कृति सेनन का अहम किरदार है और दोनों कपिल के शो में साथ पहुंचे थे। काजोल और कृति के साथ कपिल खूब मस्ती करते दिखे। दोनों को स्टेज पर बुलाने के लिए कपिल ने कहा, “एक वो हैं जिनको मैं कॉलेज टाइम से पसंद करता हूं और दूसरी वो हैं जो अपने कॉलेज के समय से मुझे पसंद करती हैं।”

बता दें कि काजोल और कृति के साथ The Great Indian Kapil Show के दूसरे सीजन का ये पांचवां एपिसोड है और फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस सीजन की शुरुआत आलिया भट्ट और करण जौहर के साथ हुई। दोनों फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन करने शो में पहुंचे थे।

दूसरा एपिसोड जान्हवी कपूर, जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के साथ था। इसके बाद क्रिकेटर रोहित शर्मा अन्य क्रिकेटर्स के साथ पहुंचे थे। फिर करिश्मा कपूर और करीना कपूर शामिल हुए थे, इसके बाद फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स की कास्ट शो में नजर आई थी।