‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की सीरीज ‘एक्सप्रेसो’ लेटेस्ट एपिसोड में बतौर गेस्ट कृति सेनन और काजोल पहुंचीं। दोनों की जोड़ी फिल्म ‘दो पत्ती’ में नजर आने वाली हैं। ऐसे में दोनों एक्ट्रेस शो का हिस्सा बनीं और लाइफ, फिल्म और करियर को लेकर ढेर सारी बातें की। इस दौरान काजोल ने खुद को इंडस्ट्री की सबसे लेजी एक्ट्रेस बताया। इसके साथ ही 90s की एक्ट्रेस ने एक्टिंग करियर से ब्रेक लेने और अपनी लेगेसी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वो लोगों की शुक्रगुजार हैं कि उन्हें सब आज भी बहुत प्यार करते हैं।

काजोल ने ‘एक्सप्रेसो’ में करियर और एक्टिंग से ब्रेक लेने को लेकर कहा, ‘मेरी फिल्मोग्राफी को देखेंगे तो मैं शायद इंडस्ट्री की सबसे कम काम करने वाली एक्ट्रेस हूं। मेरी मां (अभिनेत्री तनुजा) और दादी (दिवंगत निर्देशक और अभिनेत्री शोभना समर्थ) हमेशा कहती थीं कि काम आपके जीवन का हिस्सा है ना कि आपका पूरा जीवन। मैंने ब्रेक लिया। शादी करना चाहती थी और बच्चे करना चाहती थी। ‘

इसके साथ ही काजोल ने आगे कहा, ‘मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं अभी भी काम कर रही हूं और मुझे आज भी लोग काफी पसंद करते हैं और प्यार करते हैं।’ इसके लिए उन्होंने सबका आभार व्यक्त किया।

लेगेसी को लेकर बोलीं काजोल

वहीं, काजोल ने लेगेसी को लेकर कहा कि फिल्मी बैकग्राउंड से होने के कारण उन्हें ब्रेक लेने का मौका नहीं मिला। बल्कि ये उनका काम था। वो कहती हैं, ‘ये हर महिला का काम है। नरगिस, शर्मिला टैगोर के पास कोई विरासत नहीं थी। मैं आज जो भी हूं अपनी लेगेसी की वजह से नहीं हूं। ये काम करने वाली हर महिला की लेगेसी है। ये हर महिला को फैसला करना होगा कि अब मैं ब्रेक लूंगी मगर मैं वापस आना चाहूंगी तो वापसी कर लूंगी। अगर वो चाहे तो वो ऐसा कर सकेगी।’

पहली बार पुलिस की वर्दी में दिखेंगी काजोल

आपको बता दें कि काजोल पहली बार पुलिस की वर्दी में नजर आने वाली हैं। वो कृति सेनन की फिल्म ‘दो पत्ती’ में पुलिस के रोल में हैं। यहां वो अपने करियर का नया चैप्टर लिखने जा रही हैं। गौरतलब है कि कृति और काजोल दूसरी बार साथ में नजर आने वाली हैं। इसके पहले दोनों को रोहित शेट्टी की ‘दिलवाले’ में देखा गया था। इसमें उनके साथ वरुण धवन और शाहरुख खान भी थे।