बॉलीवुड की मशहूर एकट्रेस काजोल ने अपनी फिल्मों के जरिए जबरदस्त पहचान बनाई है। खासकर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की अंजली के रूप में काजोल को खूब जाना जाता है। इस फिल्म में उनकी और शाहरुख खान की जोड़ी ने धमाल कर दिया था। बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान काजोल साइकिल से गिर गई थीं, जिससे कुछ देर के लिए उनकी याद्दाश्त तक चली गई थी। लेकिन इस घटना का फायदा उठाते हुए फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक्ट्रेस से मात्र 25 रुपये में ही फिल्म साइन करा ली थी।
काजोल और करण जौहर से जुड़ी इस बात का खुलासा शाहरुख खान ने ‘द कपिल शर्मा शो’ पर किया था। किंग खान ने बताया कि साइकिल से गिरने के बाद कुछ देर तक काजोल को कुछ भी याद नहीं रहा था। वह पूछने लग गई थीं कि वह कौन हैं और कहां हैं? ऐसे में लोगों ने उस स्थिति का जमकर फायदा उठाया।
शाहरुख खान ने इस बारे में आगे कहा, “शूटिंग के दौरान यह साइकिल से मुंह के बल गिरी थीं। जब यह उठीं तो पूछने लगीं कि मैं कौन हूं और कहां हूं? इस मौके का फायदा उठाते हुए करण ने तो काजोल से फीस तक कम करवा ली थी। करण ने इनसे कहा कि तुम्हारे इस फिल्म के केवल 25 रुपये ही थे।”
शाहरुख खान ने इस सिलसिले में आगे बताया कि ‘कुछ कुछ होता है’ के लिए मात्र 25 रुपये में कॉन्ट्रैक्ट तक साइन करा लिये गए थे। उन्होंने आगे बताया, “इन्हें एक-डेढ़ घंटे के लिए कुछ भी याद नहीं रहा था। ऐसे अजय देवगन से बात कराई गई और यह अजय को जल्दी पहचान गईं।”
शाहरुख खान ने काजोल के साथ हुए हादसे को लेकर आगे कहा, “अजय देवगन से बात करने के कुछ देर बाद काजोल की हालत थोड़ी ठीक हुई। यह कुछ देर कमरे में बैठीं और फिर वापस आ गईं। इनसे बात होने के बाद अजय ने हमारे पास फोन किया और कहा कि यार मैं सोच रहा था कि ना याद आए कुछ।”
शाहरुख खान की इन बातों को सुनकर काजोल भी खूब ठहाके मारकर हंसने लगीं। बता दें कि काजोल से आस्क मी एनिथिंग के दौरान एक फैन ने पूछा था कि अगर अजय देवगन न होते तो क्या वह शाहरुख खान से शादी कर लेतीं। एक्ट्रेस ने इस बात का जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया था।