काजोल अपने बबली नेचर के लिए मशहूर हैं, मगर कभी-कभी उन्हें भी पब्लिक में नाराज होते देखा जाता हैं। अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पैपराजी के शोर से थोड़ा परेशान नजर आ रही हैं और उन्हें शांत रहने के लिए कह रही हैं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग उनकी तुलना जया बच्चन से कर रहे हैं।
ये वीडियो ‘केसरी 2’ की स्टार स्क्रीनिंग का है, जहां काजोल को अनन्या पांडे के साथ देखा गया। काजोल और अनन्या आपस में बात कर रहे थे तभी पैपराजी उन्हें पोज देने को कहने लगे। काजोल ने जोर से चिल्लाकर कहा Calm Down कहा, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। वहीं कुछ का कहना है कि कजोल ने सिर्फ पैप्स को शांत होने के लिए कहा है उन पर चिल्लाई नहीं हैं।
यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा, “नई जया बच्चन तैयार हो रही हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “लग रहा है कि महान जया बच्चन इन्हें क्लास दे रही हैं।” एक यूजर ने लिखा, “जया बच्चन बनती जा रही हैं।” वहीं एक ने कहा दिया कि काजोल अपनी ऑनस्क्रीन सास की तरह हो गई हैं।
इस वीडियो में काजोल व्हाइट और नियॉन ग्रीन टाई एंड डाई सूट में नजर आ रही हैं। वहीं उनके साथ अनन्या पांडे ने हॉल्टर ब्लाउस के साथ पर्पल साड़ी पहनी है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
‘केसरी चैप्टर 2’ की स्क्रीनिंग में सितारों की भीड़ उमड़ी थी, जिसमें काजोल और अनन्या पांडे के साथ कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। अक्षय कुमार अपनी पत्नी और ट्विंकल खन्ना भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए। अनन्या अपने माता-पिता चंकी पांडे और भावना पांडे के साथ वहां मौजूद थीं। अभिनेता आर माधवन जो इस फिल्म का हिस्सा हैं वो भी इस कार्यक्रम में सामिल हुए। इनके अलावा साकिब सलीम, टाइगर श्रॉफ, रमेश तौरानी, अंजलि आनंद, मनीष मल्होत्रा, राज और डीके, किंग, डिनो मोरिया, महेप कपूर, भावना पांडे और उर्मिला मांतोडकर भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए।
