साल 1998 में आई फिल्म ‘दुश्मन’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मूवी में संजय दत्त और काजोल की जोड़ी दिखाई दी। वहीं, विलेन के रूप में आशुतोष राणा नजर आए थे। यह पहली मूवी थी, जिसमें एक्ट्रेस ने डबल रोल प्ले किया था। फिल्म का निर्देशन तनुजा चंद्रा ने किया और इसके प्रोड्यूसर महेश भट्ट-पूजा भट्ट थे। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने यह खुलासा किया है कि वो इस फिल्म को नहीं करना चाहती थीं और उन्होंने मेकर्स से मना भी कर दिया था, लेकिन बाद में पूजा भट्ट के कहने पर उन्होंने मूवी के लिए हां कहा। अब एक्ट्रेस ने इसके न कहने की वजह भी बताई है।
काजोल नहीं करना चाहती थीं ‘दुश्मन’
लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर कई चीजें शेयर की। इस दौरान उनसे ‘दुश्मन’ फिल्म को लेकर सवाल किया गया, जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि उस समय मैंने फिल्म के लिए ना कर दिया था। बाद में पूजा भट्ट ने उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया, क्योंकि वह इसे प्रोड्यूस कर रही थीं। वह चाहती थीं कि मैं फिल्म करूं, लेकिन मैंने कहा कि मुझे स्क्रिप्ट पसंद है, मुझे आइडिया पसंद है, लेकिन मैं स्क्रीन पर किसी भी तरह की छेड़छाड़ या बलात्कार नहीं दिखाना चाहती।
‘फोटो देख रो पड़ा’, राजकुमार राव ने मराठी भाषा विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘जरूरी नहीं कि…’
किसी और वजह से नहीं, बल्कि एक अभिनेता के तौर पर जब आप उस भावना में एक्टिंग कर रहे होते हैं, तो आप उन सभी चीजों को महसूस करते हैं। एक अभिनेता के तौर पर, मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं है। मैं अपनी एक्टिंग की क्षमता को दूसरी चीजों में दिखा सकती हूं। इस एक टॉपिक पर नहीं करना है।”
तनुजा और पूजा ने कही ये बात
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं इसके लिए बहुत क्लियर थी, लेकिन फिर बाद में तनुजा और पूजा ने मुझे समझाया। उन्होंने कहा कि तुम इसकी चिंता मत करो। हम महिलाएं हैं, हम समझती हैं और हम इसका हल निकाल लेंगी। इसके लिए हम एक बॉडी डबल के साथ शूटिंग करेंगी, ये करेंगी वह करेंगी। हम ऐसा कुछ नहीं करेंगी, जिससे आप किसी भी समय असहज हों, इस तरह से ‘दुश्मन’ की कहानी बनी।” एक्ट्रेस ने लास्ट में कहा कि उस मूवी के बाद लोगों ने मुझे लेटर लिखना बंद कर दिया।
‘मनहूस दिन है…’, दिलीप कुमार को यादकर भावुक हुए धर्मेंद्र, कहा- ‘सदमा बर्दाश्त नहीं होगा’