तमाम स्टार किड्स आए दिन पैपराजी के कैमरे में कैद होते हैं। स्टार किड होने का मतलब है सुर्खियों में रहना, इसके कारण उनपर और उनके लुक्स पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स भी होते हैं। ऐसा ही कुछ काजोल की बेटी न्यासा के साथ आए दिन होता आया है। उनके बचपन की तस्वीरों को लेकर काफी ट्रोल किया जा चुका है। अपने टॉक शो “टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल” के नए एपिसोड में, काजोल ने अपनी बेटी न्यासा की सार्वजनिक रूप से नजर आने की वजह से हुई आलोचना पर बात की।

काजोल ने कहा, “मुझे याद है… जब न्यासा छोटी थी, तो उसके बारे में बकवास लिखा जाता था, क्योंकि बचपन की उसकी ढेर सारी तस्वीरें थीं। और आप जानते ही हैं, सारे पैप और ऐसी ही चीजें, वे बहुत ही घटिया और भयानक बातें कहते थे। लेकिन बच्चे तो बच्चे ही होते हैं, प्यारे बच्चे ही होते हैं। कभी-कभी उनके बाल खराब कट जाते हैं, वे डिज़ाइनर, फ़ैशन वाले एयरपोर्ट लुक के बजाय साधारण कपड़े पहनकर घूमते हैं। और मुझे याद है कि न्यासा इस बात से बहुत परेशान थी। बल्कि मेरे दोनों बच्चे ही।”

बातचीत में उनके साथ अभिनेत्री जान्हवी कपूर शामिल हुईं। जिन्हें अक्सर ऑनलाइन निशाना बनाया जाता रहा है। जान्हवी ने इस पर बात करते हुए बताया कि उनकी दिवंगत मां, महान अभिनेत्री श्रीदेवी, बहुत प्रोटेक्टिव थीं और शुरू में नहीं चाहती थीं कि वह अभिनय में कदम रखें। “मुझे लगता है कि खास तौर पर मेरे मामले में, मां और पिता इस मीडिया, पैपराजी, सोशल मीडिया की दुनिया के बारे में बहुत मासूम थे। उस समय, मां बहुत स्ट्रिक्ट थीं, ‘मैं नहीं चाहती कि तुम अभिनेत्री बनो।’ वह कहती थीं… अगर लोग उन्हें शरीर पर बाल, दो चोटियां और मूंछों के साथ देखें तो कोई बात नहीं।”

यह भी पढ़ें: ‘बहुत हो गया… अब बस’, Bigg Boss 19 से बाहर हुए अमाल मलिक? पिता डब्बू मलिक ने शेयर किया पोस्ट

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि ये चीजों का सबसे बुरा कॉम्बिनेशन था, खासकर मेरे लिए, क्योंकि मेरी किशोरावस्था सोशल मीडिया के साथ ही शुरू हुई थी। पूरे भारत में अचानक एक माइक्रोफ़ोन आ गया था जहां वे हर किसी पर अपनी राय थोप सकते थे। और मैं अभी इस बात को समझ ही रही थी कि आखिर हो क्या रहा है। यह वाकई बहुत मुश्किल था, क्योंकि एक ही समय में बहुत सी चीजें हो रही थीं, और बहुत सारी आलोचनाएं और जांच-पड़ताल भी हो रही थी।” जान्हवी ने यह भी स्वीकार किया कि कभी-कभी वह खुद पर हंसती हैं, यहां तक कि खुद को ट्रोल भी करती हैं।

अपने बारे में बात करते हुए जान्हवी ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं खुद को भी बहुत ट्रोल करता हूं। जैसे, जब हम मिस्टर एंड मिसेज़ माही का प्रमोशन कर रहे थे, तो उन्होंने हमसे कहा था कि आपकी प्रतिक्रियाएं जितनी ज्यादा एनिमेटेड होंगी, हमें माही का प्रमोशन करने के लिए उतना ही ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलेगा। तो मैं एक क्रिकेट मैच देखने गया, और मैं बस बेतरतीब चीजों पर रिएक्ट कर रहा था। जैसे मैदान पर कुछ हो ही नहीं रहा था, और मैं सोच रहा था, ‘हे भगवान!’ और ये सब हो रहा था। और फिर उन्होंने मेरी प्रतिक्रिया का एक मोंटाज लगा दिया और पिच पर कट कर दिया जहां कुछ भी नहीं हो रहा था। मुझे लगता है कि वो हाफ टाइम हो गया था। और फिर मैंने बस यही कहा, ‘मुझे 50 रुपये काटने पड़ेंगे, क्योंकि मैंने ओवरएक्टिंग की थी।'”

यह भी पढ़ें: Chhath 2025: ‘घाटे चलले मोदी- नीतीश’, छठ पर रिलीज हुआ पवन सिंह का ये नया भोजपुरी गीत, यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

उनकी बात सुनकर ट्विंकल खन्ना ने कहा कि हालांकि उन्हें खुद ज्यादा ट्रोलिंग का सामना नहीं करना पड़ता, लेकिन बच्चों के प्रति नकारात्मकता उन्हें बहुत परेशान कर सकती है। “मुझे थोड़ी-बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, ज्यादा नहीं। लेकिन जब कोई मेरे बच्चों के बारे में बेवजह कुछ भी कहने लगता है, तो मुझे बहुत परेशानी होती है, और मुझे लगता है कि यह आपको परेशान कर सकता है। आपको इस बात की परवाह नहीं होती कि लोग आपके बारे में क्या कहते हैं, लेकिन जब वे बच्चों पर हमला करते हैं, तो यह बहुत दुखद होता है।”