बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मां’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। यह एक हॉरर फिल्म है, जिसका वह जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में जाकर इसका प्रचार किया और उस फिल्म सिटी के बारे में कई चौंकाने वाली बात भी बताई। एक्ट्रेस ने अपने शूटिंग अनुभवों के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें वहां असहज महसूस होता था। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने दुनिया की सबसे भूतिया जगहों में से एक घोषित कर दिया। अब इस पर लोगों ने अपना रिएक्शन देने भी शुरू कर दिया है। कुछ ने तो यह भी कहा है कि काजोल को तेलुगु इंडस्ट्री से जलन होती है।

काजोल ने कही थी ये बात

गलाटा इंडिया के साथ बात करते हुए काजोल ने कहा, “मैंने ऐसी जगहों पर शूटिंग की है, जहां मुझे असहज महसूस होता था। मैं सो नहीं पाती थी। मेरे हिसाब से रामोजी फिल्म सिटी दुनिया की सबसे भूतिया जगहों में से एक है।” हालांकि, बाद में काजोल ने यह साफ किया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से वहां भूतों का सामना नहीं किया है, लेकिन वहां के भयावह माहौल ने उन पर गहरी छाप छोड़ी।

‘पागलखाने भेज देना चाहिए’, सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जिंदा बचे विश्वास को बताया झूठा, बवाल मचने पर डिलीट किया पोस्ट

यूजर्स ने कही ये बात

बता दें कि रामोजी फिल्म सिटी भारत में फिल्म मेकिंग की खास जगहों में से एक है और वहां बॉलीवुड, टॉलीवुड की कई फिल्मों को फिल्माया गया है। ऐसे में जब काजोल का ये बयान वायरल हुआ, तो लोगों ने भी इस पर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया। कुछ ने उनकी बेबाकी की सराहना की, जबकि कुछ ने आलोचना की। एक यूजर ने इसे झूठा दावा बताकर खारिज कर दिया। जबकि दूसरे ने उन पर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के प्रति ईर्ष्या रखने का आरोप लगाया।

कब रिलीज होगी काजोल की ‘मां’

बता दें कि काजोल फिल्म ‘मां’ में एक उग्र मां का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाली हैं, जो अपने बच्चे की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इस फिल्म में अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत भी हैं। फिल्म को जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स ने बनाया है।

Sitaare Zameen Par Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’, फिल्म देखने से पहले यहां पढ़ें रिव्यू