भोजपुरी सिनेमा में एक बार फिर से विवादों का सिलसला शुरू हो गया है। एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने हाल ही में खेसारी लाल यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि एक्टर के साथ वो 5 साल तक रिश्ते में रही थी और खेसारी ने उनसे शादी का वादा किया था। लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया। एक्ट्रेस ने ये भी दावा किया कि वो लड़कियों की अश्लील वीडियो और फोटोज अपने फोन में रखते हैं। हालांकि, इस पर खेसारी का इस पर कोई रिएक्शन तो नहीं आया लेकिन, भोजपुरी स्टार के फैंस काजल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इसी बीच काजल का यश कुमार के साथ इंटीमेट वीडियो भी वायरल हो गया।
दरअसल, खेसारी पर आरोपों के बाद काजल राघवानी के इंटीमेट वीडियो की चर्चा होने लगी है। एक्ट्रेस ने करीब 9 साल पहले भोजपुरी स्टार यश कुमार मिश्रा के साथ इंटीमेट सीन दिया था, जिसमें दोनों स्टार्स को किसिंग सीन देते हुए देखा जा सकता है। उनका ये वीडियो 9 साल पुराना है। वीडियो को यूट्यूब डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी से साल 2015 में जारी किया गया था।
आपको बता दें कि यश कुमार मिश्रा और काजल राघवानी ने साल 2015 में भोजपुरी फिल्म ‘लागी तोहसे लगन’ साथ में काम किया था। इसमें दोनों पर इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग में इंटीमेट सीन फिल्माया गया था, जिसे लेकर खेसारी फैंस अब काजल को ट्रोल कर रहे हैं और भला बुरा कह रहे हैं। वीडियो को 3.7 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
काजल राघवानी ने खेसारी पर लगाए ये आरोप
गौरतलब है कि काजल राघवानी और खेसारी लाल के बीच विवाद एक बार फिर से शुरू हो गया है। काजल ने खेसारी को लेकर कई बड़े दावे किए हैं। एक्ट्रेस ने दावा किया कि वो 5 सालों तक उनके साथ रिश्ते में रही थीं और एक्टर ने अपनी पत्नी को तलाक देकर उनसे शादी का वादा किया था। यही नहीं, खेसारी को लेकर काजल का ये भी कहना था कि वो अपने फोन में लड़कियों की अश्लील वीडियो और फोटोज भी रखते हैं।
कहां से शुरू हुआ विवाद?
अगर खेसारी और काजल के विवाद की बात की जाए तो इसकी शुरुआत तब हुई जब एक्टर शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने काजल संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी। इसी बीच उनसे पूछा गया था कि लोग आप दोनों को चाहते हैं लोग पसंद कर रहे थे फिर क्यों नहीं साथ काम करते? इस पर खेसारी ने कहा था, ‘हमें छूने के लिए आपकी औकात चाहिए। आपकी औकात उतनी बड़ी होनी चाहिए कि आप मुझे छू सको। मानकर चलिए मेरी शादी काजल से ही हो गई होती तो वो जहां काम करती हैं इन सिक्योर तो हमें भी होता।’ इस पर एंकर पूछते हैं, ‘रिश्ता कैसे टूटा था। पर्सनल से ही प्रोफेशनल का रिश्ता था या फिर क्या?’ इस पर खेसारी ने फिर से कहा था, ‘प्रोफेशन नहीं होता तो पर्सनल कैसे होता। हमारे पास पर्सनल कुछ है ही नहीं। पर्सनल एक ही है बीवी।’
बातचीत में आगे खेसारी से पूछा जाता है, ‘काजल की शिकायत रही है कि वो अपने समक्ष लोगों के साथ काम नहीं कर पा रही हैं, जो नए-नए लड़के आ रहे हैं उनके साथ काम करना पड़ता है।’ इस पर खेसारी कहते हैं, ‘मान लीजिए आप डिफेंडर से उतर रहे हैं और जाकर टैम्पो में बैठेंगे तो हमको दिक्कत तो होगा ही ना। तो हम कहेंगे कि उसी के लायक हैं टैम्पो में ही रहिए। जब आप मंदिर के प्रसाद बन जाएंगे तो बिल्कुल भंडारा की तरह लोग खाएंगे ही आपको।’ अब खेसारी की उन सभी बातों से काजल फिर से उनसे खफा हो गई हैं।