भोजपुरी सिनेमा जगत में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी और रिलेशनशिप-ब्रेकअप जगजाहिर है। दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं लेकिन, उन्होंने दोस्ती का नाम दिया था। फिर जब इनके बीच विवाद हुआ तो काजल ने खुलासा करते हुए कहा था कि वो उनके साथ 5 साल से रिश्ते में थीं और पत्नी की तरह ही सेवा करती थीं। ऐसे में अब ब्रेकअप के बाद काजल ने एक बार फिर से पर्सनल लाइफ को लेकर हेडलाइन्स में हैं। वह लेटेसट पोस्ट में ‘बॉयफ्रेंड’ का जिक्र करके सुर्खियों में आ गई हैं। चलिए बताते हैं पूरा मामला।
दरअसल, काजल राघवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर इंस्टाग्राम पर खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जिसमें उनके एक बुजुर्ग शख्स दिखा। इसे पोस्ट करने के साथ ही काजल ने ‘बॉयफ्रेंड’ का जिक्र किया और उनकी पोस्ट वायरल हो गई। इस पर लोग जमकर रिएक्शन भी देने लगे।
काजल ने अपनी फोटोज को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘एक मुलाकात फिर से अपने बॉयफ्रेंड से बहुत दिनों के बाद। मेरे फेवरेट दादू।’ तस्वीरों में उनके साथ जो शख्स नजर आ रहे हैं उनकी पोस्ट से साफ जाहिर है कि वो उनके दादा हैं। काजल ने हाल ही में उनसे मुलाकात की और तस्वीरों को शेयर कर उन्हें बॉयफ्रेंड बता दिया। इस पोस्ट पर एक्टर मनोज टाइगर ने लिखा, ‘हैंडसम ब्रो।’ वहीं, फैंस के भी खूब रिएक्शन्स देखने के लिए मिले हैं। लोग उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं।
काजल ने खेसारी पर लगाए थे गंभीर आरोप
गौरतलब है कि काजल राघवानी, खेसारी लाल यादव के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों 5 साल से रिश्ते में थे। एक्टर संग विवाद और ब्रेकअप के बाद काजल ने उन्हें लेकर कई दावे किए थे और शादी का झांसा देने का भी आरोप लगाया था। काजल ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया था कि एक्टर अपने फोन में लड़कियों की न्यूड वीडियो और स्क्रीनशॉट रखते हैं। वो जिस भी लड़की से बात करते थे तो उसके स्क्रीनशॉट रख लेते थे और सामने से लड़की न्यूड रहती थी।
इतना ही नहीं, काजल ने खेसारी को लेकर ये भी खुलासा किया था कि वो उनके साथ 5 सालों तक रिलेशनशिप में रही थीं और इस दौरान उनके साथ पत्नी की तरह ही रही थी। वो उनके पैर दबाती थीं। उन्होंने दावा किया था कि खेसारी भी उन्हें पत्नी-पत्नी ही कहते थे। उनकी टीम के लोग भी एक्ट्रेस को भाभी ही कहते थे।
इसके अलावा काजल राघवानी ने अपने इंटरव्यूज में ये भी दावा किया था कि खेसारी लाल यादव ने उनसे शादी का वादा किया था और कहा था कि वो उनसे दो साल में शादी कर लेंगे। यही नहीं, एक्ट्रेस के अनुसार खेसारी ने उनसे अपनी पत्नी को तलाक देने की बात भी कही थी। काजल ने दावा किया था कि खेसारी ने उनसे कहा था कि उनकी वाइफ उनके साथ कुत्तों की तरह ट्रीट करती है और बच्चे भी पैसों के लालची हैं। उनको बाप नहीं पैसे चाहिए। हालांकि, बाद में खेसारी ने इन सब बातों और रिलेशनशिप को झूठ ठहराया था और कहा था कि प्यार ही कब हुआ था।