भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी बॉय प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) को बतौर एक्शन हीरो भी जाना जाता है। वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पड़ोसन’ (Padosan) को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वो एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और नेहा श्री (Neha Shree) के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते हुए दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में अब चर्चा जोरों पर है कि एक शादी किसके साथ करने वाले हैं। जबकि फिल्म के ट्रेलर में उन्हें दोनों एक्ट्रेस के साथ सात फेरे लेते हुए देखा गया। इसी बीच उनके दो फैंस के बीच बहस भी होती दिखी है।

दरअसल, भोजपुरी फिल्म ‘पड़ोसन’ के जरिए पहली बार प्रदीप पांडे, काजल राघवानी और एक्ट्रेस नेहा श्री की तिकड़ी को स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा। इसकी निर्माता भी एक्ट्रेस नेहा ही हैं। फिल्म को नेहाश्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म का ट्रेलर वीडियो जारी किया जा चुका है। इसमें एक्टर को अपनी दोनों एक्ट्रेस की ‘पड़ोसन’ के प्यार में देखा जा सकता है। एक की आवाज के दिवाने हैं तो एक की कातिल अदाओं ने उन्हें मदमस्त कर दिया है। ऐसे में प्रदीप पांडे चिंटू की दो लेडी फैन आपस में भिड़ गईं। काजल की फैन कहती कि उनकी शादी काजल से होगी तो नेहा की फैन कहती एक्टर की शादी नेहा से होगी। ऐसे में अब फिल्म देखने के बाद ही साफ हो पाएगा कि एक्टर किससे शादी और सच्चा प्यार करते हैं।

एंटरटेनमेंट का फुल डोज है फिल्म का ट्रेलर

प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘पड़ोसन’ की बात की जाए तो ये एंटरटेनमेंट का फुल डोज है। इसमें मारधाड़, रोमांस, कॉमेडी और जबरदस्त सस्पेंस देखने के लिए मिल रहा है। वीडियो में देखेंगे कि प्रदीप एक नहीं दो-दो हीरोइनों संग सात फेरे लेते हैं। ट्रेलर के मुताबिक काजल को प्रदीप के साथ नेहा से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं। फिर चाहे वो आइटम सॉन्ग हो या फिर रोमांस। इसमें दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। दोनों साथ में जंच रहे हैं। काजल ने एक बार से अपने एक्सप्रेशंस और अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

7 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म

आपको बता दें कि नेहा श्री के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘पड़ोसन’ को 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। मूवी में प्रदीप, काजल और नेहा के अलावा भोजपुरी के विलेन और थिएटर आर्टिस्ट संजय पांडे, प्रकाश जैस, सी पी भट्ट, अनूप लोटा तिवारी, ऋतू पांडेय, भावना सिंह और साहब लाल धारी जैसे कलाकारों ने लीड रोल प्ले किया है।