भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) अभी अपनी निजी जिंदगी में चल रहे विवाद को नहीं सुलझा पाए हैं कि इसी बीच उनकी को-एक्ट्रेस और खेसारी लाल यादव की एक्स काजल राघवानी ने खुलासा किया है। काजल राघवानी ने दावा किया है कि पवन सिंह ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ बुरा बर्ताव किया है। ये किस्सा एक किस सीन को लेकर था, जिसकी डिमांड खुद पवन ने की थी। चलिए बताते हैं काजल ने क्या कुछ कहा है।
दरअसल, काजल राघवानी इन दिनों अपने लेटेस्ट इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह तक और अपने करियर को लेकर ढेर सारी बातें की। खेसारी के साथ काजल ने पवन सिंह को लेकर भी खुलासा किया। हालांकि, वीडियो को बाद में यूट्यूब से हटा दिया गया है। इसी बीच उन्होंने वीडियो को लेकर एक पोस्ट भी शेयर की है, ‘जब गलत नहीं हैं लोग तो डर क्यों रहे? वीडियो पर स्ट्राइक, लोगों को जान से मारने की धमकी यही असलियत है आपके टीम की खैर कब तक सच को और उसकी आवाज को रोका जाएगा और कहां-कहां स्ट्राइक मारेंगे।’ उन्होंने ये बिना नाम लिए पोस्ट शेयर की है।

लेकिन, उनकी छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं। उसी इंटरव्यू में काजल ने पवन सिंह को लेकर कुछ ऐसा खुलासा कर दिया कि जानने के बाद आंखें खुली की खुली रह जाएंगी।
काजल ने सालों बाद बताया कि वो एक गाने की शूटिंग मुंबई में कर रही थीं। उस सीन में उनके साथ पवन सिंह भी थे। जैसे ही शूटिंग शुरू हुई तो पवन सिंह ने उनसे कहा कि एक किस करना है। इस पर काजल ने उनसे पूछा कि ये कब तय हुआ? उनको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। साथ ही उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद काजल के अनुसार, पवन सिंह उनकी बात से काफी नाराज हो गए और शूटिंग को बीच में छोड़कर अपनी वैनिटी में चले गए। एक्ट्रेस ने दावा किया कि पवन ने उन्हें काफी कुछ सुनाया भी और उनसे कहा कि अगर वो किस करेंगी तो आगे शूटिंग होगी। काजल की मानें तो उनकी बातें सुनने के बाद उनके मन में एक ही ख्याल आया कि ये कैसे लोग हैं, क्या इनके घर में मां-बेटी नहीं है?
…फिर काजल को पवन सिंह को करना पड़ा kiss
इतना ही नहीं, काजल राघवानी अपने बयान में इस किस्से को आगे बढ़ाते हुए बताती हैं कि उस फिल्म के डायरेक्टर काफी उम्र के थे। वो उनके पास आए और हाथ-पैर जोड़ने लगे। डायरेक्टर ने पवन सिंह की डिमांड पूरी करने के लिए एक्ट्रेस से काफी अनुरोध किया ताकि वो शूटिंग कर लें। उनको देखकर वो किस के लिए तैयार हो गईं। काजल बताती हैं कि वो पवन सिंह के साथ किस सीन के लिए राजी हो गई थीं तब वो पवन सेट पर वापस आए थे। काजल अंत में ये भी दावा करती हैं कि इस घटना के बाद से पवन सिंह ने उनके साथ काम नहीं किया। इस पूरे मामले को लेकर पवन सिंह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
आपको बता दें कि पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। इसमें ‘भोजपुरिया राजा’, ‘बॉस’, ‘तेरे जैसा यार कहां’ और ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं, जिसमें उन्होंने साथ काम किया है।