अभिनेत्री काजल अग्रवाल हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साऊथ इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने अब तक तमाम सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री इस समय प्रेग्नेंट हैं और पति गौतम किचलू के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। इन दिनों वो पति के साथ दुबई में छुट्टियां मना रही हैं। काजल आए दिन अपने वैकेशन की खूबसूरत फोटोज भी शेयर करती रहती हैं।
एक्ट्रेस के मुताबिक उन्हें इन फोटोज को लेकर बॉडी शेमिंग और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। जिसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने एक लंबी सी पोस्ट शेयर की है। अभिनेत्री ने प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के लिए शरीर की सकारात्मकता पर एक लंबी पोस्ट भी लिखी और प्रेग्नेंट महिलाओं पर मीम्स बनाने के लिए ट्रोलर्स को जबरदस्त जवाब दिया है।
काजल ने अपनी इस पोस्ट में लिखा है ‘मैं अपने जीवन, अपने शरीर, अपने घर और सबसे महत्वपूर्ण अपने काम की जगह पर नए अनुभवों से गुजर रही हूं। कुछ कमेंट्स, बॉडी शेमिंग संदेश, मीम्स से मुझे फर्क नहीं पड़ता है। आइए दयालु होना सीखें और अगर ये बहुत कठिन है, तो शायद, बस जिएं और जीने दें’।
काजल अग्रवाल ने अपनी इस पोस्ट में उन शारीरिक परिवर्तनों के बारे में भी बात की, जिससे एक महिला प्रेग्नेंसी के दौरान गुजरती है। उन्होंने कहा ‘कुछ लोगों को स्ट्रेच मार्क्स हो सकते हैं। कभी-कभी त्वचा पर मुंहासे भी हो जाते हैं। हम सामान्य से बहुत अधिक थके हुए भी होते हैं और मूड भी बदला सा रहता है। उस वक्त एक नकारात्मक चीज भी हमें नुकसान पहुंचा सकती है।’
काजल अग्रवाल ने पोस्ट में ये भी कहा कि कैसे एक महिला का शरीर डिलीवरी के दौरान बदलता है, और ये अवस्था वैसी नहीं दिखती, जैसी प्रेग्नेंसी के पहले होती है। उनका कहना है ये परिवर्तन स्वाभाविक हैं और उन्हें असामान्य महसूस नहीं करना चाहिए।
वो कहती है ‘हमें असामान्य महसूस करने की जरुरत नहीं है, हमें एक बॉक्स या स्टीरियोटाइप में फिट होने की भी जरूरत नहीं है और हमें अपने जीवन के सबसे सुंदर और प्यारे समय के दौरान असहज या दबाव महसूस करने की आवश्यकता भी नहीं है’। गौरतलब है काजल अग्रवाल, गौतम किचलू संग 30 अक्टूबर, 2020 को मुंबई में शादी के बंधन में बंधी थीं।