बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और लेखक कादर खान का एक गंभीर बीमारी के चलते सोमवार को निधन हो गया। 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले कादर खान ने दर्शकों को अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से लोगों को खूब एंटरटेन किया। कादर खान भले ही आज हमारे बीच न रहे हो लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह अभी भी लोगों को हंसाते हुए नजर आएंगे। कादर खान ‘हेराफेरी’ सीरीज की तीसरी फिल्म में नजर आएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरज वोरा और अहमद खान के निर्देशन में बन रही ‘हेराफेरी-3’ को लेकर दर्शक खासा उत्साहित हैं। फिल्म में परेश रावल कॉमेडी के जरिए दर्शकों को गुदगुदाते हुए नजर आएंगे तो वहीं हेराफेरी-3 में कादर खान के भी अभिनय का तड़का लगेगा। दर्शकों को उम्मीद है कि इस फिल्म को देखने के बाद वह अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। ‘हेराफेरी-3’ सिनेमाघरों में 3 जुलाई 2019 को रिलीज होगी। बता दें कि 90 के दशक में गोविंदा और कादर खान की जोड़ी को हिट माना जाता था। इन दोनों ने एक साथ ‘दूल्हे राजा’, ‘कुली नं 1’, ‘राजा बाबू’ और ‘आंखें’ जैसी फिल्मों में काम किया है। कादर खान ‘कुली’ में अमिताभ बच्चन और ‘हिम्मतवाला’ में जितेंद्र के संग अहम रोल अदा कर चुके हैं।
एक्टर की निधन की खबर सुनने के बाद बॉलीवुड में मातम पसर गया है। बॉलीवुड के सितारे सोशल मीडिया पर कादर खान को श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा- एक युग का आज अंत हो गया। कादर खान साहब एक शानदार एक्टर और राइटर थे। एक्टर अर्जुन कपूर ने भी कादर खान को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। अर्जुन ने लिखा कि उनके जाने से एक शून्य बन गया है जो शायद ही कभी भर सके। मधुर भंडारकर, स्मृति ईरानी और अमिताभ बच्चन समेत कई सितारों ने कादर खान को श्रद्धाजंलि दी है।
