बॉलीवुड एक्टर कादर खान कि गिनती इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स पर की जाती थी। वह ना सिर्फ एक्टर बल्कि शानदार लेखक भी थे। कादर खान ने लगभग 300 से अधिक फिल्मों में काम करके अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। कादर खान ने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। 22 अक्टूबर 1937 के दिन अफगानिस्तान के काबुल में जन्मे कादर खान भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनके अंदाज और अभिनय को आज भी खूब पसंद किया जाता है।

आज कादर खान की बर्थ एनिवर्सरी है। अपनी कॉमेडी से सभी को गुदगुदाने वाले अभिनेता कादर का जीवन काफी तकलीफों में गुजरा है। यहां तक की उनके पास खाने के लिए खाना और रहने के लिए घर भी नहीं था। इसके अलावा माता-पिता का तलाक और कई दर्दनाक मोड़ से एक्टर को गुजरना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। आज एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको उनको जीवन से जुड़े कुछ किस्से बताने जा रहे हैं।

माता पिता का हुआ तलाक

कादर खान के पिता अब्दुल रहमान अफगानिस्तान के रहने वाले थे उनकी मां इकबाल बेगम ब्रिटिश इंडिया से थीं। कादर खान की मां हमेशा ही उन्हें खोने से डरती थीं क्योंकि एक्टर से बड़े उनके तीन भाईयों की बचपन में ही किसी अज्ञात कारण से मृत्यु हो चुकी थी। एक्टर के घर की माली हालत काफी खराब थी। आर्थिक तंगी के कारण एक वक्त के खाने का इंतजाम भी बहुत मुश्किल से हो पाता था। काफी मुश्किलों का सामना करते हुए एक्टर का परिवार भारत आ गया और मुंबई की कमाठीपुरा बस्ती में बस गईं।

यहां आ कर एक्टर के माता पिता में बस्ती के माहौल को लेकर आए दिन लड़ाई झगड़े होते थे और हालात इतने बिगड़ गए कि एक्टर के माता पिता का तलाक हो गया। जब एक्टर के पिता उनकी मां से अलग हुए तब कादर खान महज 1 साल के थे। तलाक के बाद कादर खान की मां की उनके ननिहाल वालों ने जबरन दूसरी शादी करवा दी। हालांकि दूसरी शादी करने के बाद भी एक्टर के परिवार की हालात में कोई सुधार नहीं आया।

हफ्ते में सिर्फ तीन दिन मिलता था खाना

अपने माता-पिता के अलग होने के बाद भी कादर खान ने अपने पिता के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे। वह अकसर ही उनसे मिलते रहते थे, लेकिन उनके सौतेले पिता का एक्टर के प्रति व्यवहार ठीक नहीं था। घर की हालात भी खराब थी। वह हफ्ते में सिर्फ 3 दिन खाना खाते थे और तीन दिन तक भूखे रहते थे। सौतेल पिता कोई काम भी नहीं करते थे और वह उन्हें प्रताड़ित करते थे, यहां तक की वह एक्टर को रोजाना 10 किलोमीटर पैदल उनके पिता से 2 रुपये लेने के लिए भेजते थे। एक्टर को पढ़ाई लिखाई करना अच्छा लगता था।

वह मजदूरी नहीं करना चाहते थे। इसके लिए को अपनी मां का पूरा सहयोग मिला। लेकिन उनकी मां भी उनके साथ ज्यादा समय तक नहीं रह सकीं। उनको एक गंभीर बीमारी थी, जिसके कारण उनका निधन हो गया। मां की मृत्यू के बाद एक्टर एकदम अकेले पड़ गए और फिर महज 8 साल की उम्र में ही कादर खान ने बतौर बालकलाकर स्टेज ड्रामा किया। लेकिन एक्टर ने अपनी पढ़ाई भी पूरी की। उन्होंने मुंबई के इस्माइल यूसुफ कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया।

लंबी बीमारी के कारण हुआ निधन

कादर खान ने गोविंदा, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार सहित बॉलीवुड के लगभग हर अभिनेता के साथ काम किया है। यहां तक की एक्टर की एक्टिंग के तो दिलीप कुमार भी दीवाने हुआ करते थे। कादर खान अपने जीवन के आखरी दिनों में सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें 28 दिसंबर 2018 को कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका 31 दिसंबर 2018 निधन हो गया था।