Kabali Box Office Collection: रजनीकांत और राधिका आप्टे अभिनीत कबाली मूवी हर रोज बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की सुल्तान से लेकर आमिर खान की धूम-3 तक के रिकोर्ड तोड़ रही है। लेकिन बाहुबली का रिकोर्ड तोड़ने में नाकाम रही। मूवी को केवल शुक्रवार को ही बंपर ऑपनिंग मिली नहीं मिली, बल्कि वीकडेज पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मूवी के शुरुआत के चा दिनों के टिकट पहले ही बिक चुके थे।
द रिपोर्टर टाइम्स के मुताबिक कबाली ने रिलीज के चौथे दिन करीब 15 करोड़ रुपए कमाए हैं। पहले चार दिन में मूवी ने करीब 115 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। सोमवार को वर्किंग डे होने और मिले जुले रिव्यू आने के बाद भी रजनीकांत के फैन्स की भीड़ थिएटर में कम होती नजर नहीं आ रही है। फिल्मों के कारोबार पर नजर रखने वाले रमेश बी ने लिखा है कि कबाली का विदेश में भी प्रदर्शन अच्छा रहा। उनके मुताबिक फिल्म ने आमिर खान की धूम-3 का रिकोर्ड पहले ही तोड़ दिया था। धूम-3 के नाम वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकोर्ड था।
सलमान खान की सुल्तान को भी कबाली पहले ही पीछे छोड़ चुकी है। सुल्तान के नाम पहले दिन और पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकोर्ड है। यह मूवी केवल बाहुबली का रिकोर्ड नहीं तोड़ पाई। बाहुबली के रिलीज के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है। रिलीज के दिन बाहुबली ने 50 करोड़ रुपए कमाए थे। रजनीकांत की मूवी ने अब तक कुल 415 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसमें से 215 करोड़ रुपए टिकट बेचकर और बाकी रुपए मूवी के रिलीज होने से पहले कई राइट्स बेचकर कमाए गए हैं।
Read Also: Kabali Box Office: रजनीकांत की कबाली ने तोड़े कमाई के कई रिकोर्ड्स, जानें, अब तक कितना हुआ कलेक्शन
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मूवी के प्रोड्यूसर कलाईपुली एस धानू ने बताया था कि मूवी ने पहले वीकेंड में विदेश में 90 करोड़ रुपए कमाए हैं। जिसमें से 28 करोड़ रुपए केवल यूएस से कमाए गए हैं। प्रोड्यूसर ने भारत में पहले वीकएंड पर कलेक्शन करीब 100 करोड़ रुपए का बताया है। धानू ने कहा, ‘मैं मेरी जिंदगी में इन दिनों को कभी नहीं भूल पाऊंगा। इस मूवी से मुझे बहुत खुशी मिली है। इसने भारतीय सिनेमा के पिछले 100 सालों के कलेक्शन रिकोर्ड्स तोड़ दिए हैं।’
बता दें, कबाली का कुल बजट करीब 75 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इसमें से रजनीकांत की फीस 50 से 60 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
Read Also: Kabali Movie Review: कबाली के बदला लेने के सफर में दिखेंगे रजनीकांत के टिपिकल मूव्स और डायलॉग

Read Also: नाना पाटेकर नहीं मानते रजनीकांत को बड़ा सुपरस्टार, बोले-एक्टर से नहीं चलती फिल्म

Read Also: Kabali की बड़ी कामयाबी पर रजनीकांत ने लिखा फैन्स के लिए लेटर, जानिए क्या कहा

Read Also: कोहली के दोहरे शतक पर सहवाग का ट्वीट, मूली और कबाली से की तुलना, देखिए क्या लिखा

Read Also: कबाली देखकर लौट रहा युवक बना रियल लाइफ का हीरो, जान जोखिम में डाल लड़की को गैंगरेप से बचाया
