तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) द्वारा राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान मंच पर राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार यशवंत सिन्हा बैठे थे। इस पर एक्टर प्रकाश राज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

के चन्द्रशेखर राव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “आप राज्य सरकार पर दबाव डाल रहे हैं, हुकुम पर हुकुम दे रहे हैं कि दस प्रतिशत इम्पोर्ट किये गये कोयला का इस्तेमाल करो, वरना कोल इंडिया से सप्लाई बंद कर दिया जायेगा। ये क्या दादागीरी है? कोई लोकतंत्र की मान-मर्यादा है? के चन्द्रशेखर राव ने यशवंत सिन्हा का नाम लेकर कहा कि ‘यकीन मानिए मैंने इससे इंकार कर दिया।’

के चन्द्रशेखर ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘जब हमारा कोयला है तो हम क्यों कोयला खरीदें? उनका कोयला चार-पांच गुना महंगा है। क्योंकि इनका दोस्त है एक साहूकार ,वही कोयला इम्पोर्ट करता है इसलिए मैं कहता हूं कि आप प्रधानमंत्री का काम नहीं बल्कि साहूकार दोस्तों का सेल्समैन बनकर काम कर रहे हो। हम कोई उनकी व्यक्तिगत निंदा नहीं कर रहे हैं बल्कि कोयला को लेकर जो उनकी नीति है उसके लिए जिम्मेदार ठहरा कर रहे हैं। अगर ऐसा नहीं है तो आप अपनी सभा के दौरान इस पर जवाब दे दीजिये।’

इसी वीडियो को शेयर कर एक्टर प्रकाश राज ने लिखा कि “प्रिय सर्वोच्च नेता.. हम नागरिक जानना चाहते हैं.. कृपया इसे स्पष्ट करें।” अभिषेक कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कुछ लोगों की दुकान सिर्फ मोदी नफरत से ही चलती है, चलाते रहिये।’ अहमद नाम के यूजर ने लिखा की ‘साहब नोटबंदी के बाद चौराहे पर आने वाले थे, जो उन खुद कहा था तो इस सवाल का जवाब कैसे देंगे?’

एक यूजर ने लिखा कि ‘जैसे-जैसे नकाब उतरता जाएगा, जनता का विश्वास हिलता जाएगा और सिंहासन डोलने लगेगा।’ गोपाल कृष्णन मेनन ने लिखा कि ‘उनका गढ़ हिल रहा है। अपने बेटे को उत्तराधिकारी के रूप में अभिषेक करने का उनका सपना साकार नहीं हो सकता है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मिस्टर प्रकाश राज मुझे लगता है कि सीएम रक्तचाप से पीड़ित हैं, कृपया उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें।’

बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर तीसरी बार प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है। सीएम केसीआर, तेलंगाना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए नहीं पहुंचे। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को हैदराबाद पहुंचे। भाजपा के नेताओं ने इसपर केसीआर पर हमला बोला है।