बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और जूही चावला न सिर्फ अच्छे दोस्त और बेहतरीन को-स्टार हैं, बल्कि दोनों IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के को-ऑनर्स भी हैं। इन दिनों आईपीएल 2024 का खुमार चल रहा है। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जूही चावला ने खुलासा किया है कि वह शाहरुख खान के साथ कभी भी आईपीएल मैच नहीं देखती हैं। उन्होंने इसके पीछे की बड़ी ही मजेदार वजह भी बताई है।
शाहरुख खान के साथ मैच नहीं देखती हैं जूही चावला
दरअसल हाल ही में जूही चावला ने बताया कि आईपीएल हमेशा रोमांचक होता है। हम सभी अपने टेलीविजन सेट के सामने होते हैं। जब हमारी टीम खेलती है, तो उन्हें देखना दिलचस्प होता है और हम सभी बहुत ज्यादा तनाव में होते हैं। शाहरुख खान के साथ मैच देखना अच्छा नहीं है क्योंकि जब हमारी टीम अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही होती है, तो वह मुझ पर अपना गुस्सा निकालते हैं। मैं उनसे कहती हूं कि वह यह बात मुझे नहीं बल्कि टीम को बताएं।
यह सभी का हाल है
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इसलिए हम मैच देखने के लिए अच्छे लोग नहीं हैं। मुझे लगता है कि यही बात IPL टीम के कई मालिकों के साथ भी लागू होती है, उन सभी को अपनी टीमों के खेलने के दौरान पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है। IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, जूही चावला Routes 2 Roots को दिए इंटरव्यू में यह बात बताई है।
जूही और शाहरुख खान हैं पुराने दोस्त
बता दें कि जूही चावला और शाहरुख खान फैमिली फ्रेंड हैं। दोनों की दोस्ती दशकों पुरानी है। जूही चावला ने शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। वह आर्यन खान के भी बेहद करीब हैं। जब आर्यन खान क्रूज केस में फंसे थे तो जूही चावला ने ही उनकी मदद की थी। उन्होंने ही आर्यन के बेल बॉन्ड की रकम भरकर उस पर साइन किए थे।
शाहरुख खान और जूही ने इन फिल्मों में किया काम
शाहरुख खान और जूही चावला ने कई फिल्मों में काम किया है। किंग खान- जूही की गिनती बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ियों में की जाती है। दोनों ने साथ में भूतनाथ, डर, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, राम जाने, डुप्लिकेट, यस बॉस, राजू बन गया जेंटलमैन, वन 2 का 4 समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।