फिल्मी सितारों का लाइफस्टाइल बेहद शानदार होता है। इनमें से के हैं जूही चावला। एक्ट्रेस मुंबई के मालेबार हिल्स में रहती हैं। जूही का लक्जरी हाउस वास्तुशास्त्र को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। वहीं घर के अंदर नायाब कारीगरी की गई है। जूही के घर की छत का आर्किटेक्चर श्रीलंका के फेमस डिजाइनर ने डिजाइन किया है। जूही के पति जय मेहता को घर की दीवारों पर कारीगरी बहुत पसंद हैं।
वह वास्तुकला से भी काफी प्रेम करते हैं। ऐसे में जूही और जय दोनों ने अपने घर की घत को डिजाइन करने की जिम्मेदारी श्रीलंका के आर्किटेक्ट चन्ना दसवाट्टे को दी। चन्ना पहले भी इंडिया में कई सारे घरों को आकार दे चुके हैं। उनका काम भारत में खूब पसंद किया जाता रहा है। जूही और जय का घर टेराकोटा और रेड शेड में डिजाइन किया गया है।
जूही के घर की घत से बेहद शानदार नजारा दिखाई देता है। घत में ठंडी हवा चलती रहती है क्योंकि सामने का व्यू मरीन ड्राइव का है।जूही के घर की घत पर एक्सपेंसिव फर्नीचर रखा गया है। 8 सीटर डाइनिंग टेबल और कुछ महंगी नक्काशी वाले स्टेच्यू भी हैं। जूही और जय मेहता इस इमारत के दो फ्लोर में रहते हैं। उनके साथ उनके बच्चे भी रहते हैं।
वहीं एक अन्य फ्लोर पर जय मेहता के रिलेटिव्स रहते हैं। जय मेहता के दादा जी ने इस घर को 1940 में खरीदा था।
इस घर में अलग से फ्लोर पर जय मेहता का आर्ट कलेक्शन स्टोर भी है। जय को ये सब बहुत पसंद है।
बता दें, जय मेहता से जूही चावला ने साल 1996 में शादी रचाई थी।
जूही चावला उस वक्त बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार थीं।
वहीं जूही ने काफी समय तक अपनी शादी बात सबसे छिपाए रखी थी।
इसके पीछे का कारण था कि कहीं इस खबर से उनके करियर पर असर न पड़े।
जूही के पति जय मेहता की IPL टीम है। शाहरुख खान के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में उनकी पार्टनरशिप है।