Juhi Chawla Birthday: 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक जूही चावला ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ‘सल्तनत’ मूवी में काम कर डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान साल 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में काम करने के बाद मिली। इस मूवी में वह अभिनेता आमिर खान के साथ दिखाई दी थी, जहां उनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म की सफलता के बाद एक्ट्रेस ने कई हिट मूवी में काम किया।
आमिर के अलावा लोगों ने जूही की जोड़ी को शाहरुख खान के साथ भी काफी पसंद किया। हालांकि, एक्ट्रेस ने किंग खान की हिट मूवी ‘दिल तो पागल है’ में अपने ईगो की वजह से काम करने से मना कर दिया था और इसकी दूसरी वजह सुपरहिट एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी थीं। इस बात का खुलासा खुद जूही ने एक इंटरव्यू में किया था। ‘इश्क’ फेम एक्ट्रेस आज 13 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में उनके बर्थडे पर चलिए आपको बताते हैं, उनसे जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा।
‘दिल तो पागल है’ में काम करने से किया था मना
जूही चावला ने अपनी फिल्म ‘मैं कृष्णा हूं’ के प्रमोशन के दौरान जूम से बात करते हुए इस किस्से का जिक्र किया था। एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि आप और माधुरी अपने समय की बेहतरीन स्टार्स रही हैं और आप दोनों को लंबे समय से एक साथ काम करते हुए नहीं देखा। इस पर एक्ट्रेस ने शेयर किया कि मैंने और माधुरी ने एक साथ ही इंडस्ट्री में कदम रखा था, हमारे करियर की शुरुआत एक ही साल में हुई। उसकी तेजाब मूवी आई और मेरी ‘कयामत से कयामत तक’ आ गई।
इसके बाद हमारी तुलना होने लगी कि माधुरी ये कर रही है तो जूही वो कर रही है, वो नंबर 1 हो गई है, तो वो नंबर 2 हो गई है और काफी समय तक ऐसा ही चलता रहा। इसके आगे एक्ट्रेस ने शेयर किया कि ‘डर’ में यश चोपड़ा के साथ काम करने के बाद यश जी मेरे पास आए और उस समय वह ‘दिल तो पागल है’ बना रहे थे, जिसमें वह माधुरी दीक्षित के साथ काम कर रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम दूसरा वाला रोल करो। फिर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं दूसरा वाला रोल करूं, उस समय कुछ इनसिक्योरिटी और कुछ ईगो प्रॉब्लम हो गया मेरा, तो मैंने नहीं की।
बता दें कि जूही चावला इंडिया की पहली सबसे अमीर एक्ट्रेस, ऐसे में उनकी नेट वर्थ जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।