90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला इस वक्त अपनी संपत्ति को लेकर चर्चा में हैं। भले ही जूही चावला फिल्मी दुनिया में बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन आज भी वो दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेसेस को एक चीज में पीछे छोड़ती हैं और वो है उनकी नेटवर्थ। जी हां! हाल ही में आई टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो जूही चावला इंडिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस बन गई हैं।

2024 की हुरुन रिच लिस्ट का हवाला देते हुए  टाइम्स ऑफ इंडिया पोर्टल ने बताया कि जूही चावला, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण की कमाई को पीछे छोड़ते हुए भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री बनकर उभरी हैं। धन और दौलत के मामले में जूही चावला अपने को-एक्टर रह चुके शाहरुख खान से कुछ ही पीछे हैं।

कितनी है नेटवर्थ?

जूही चावला की नेटवर्थ 4600 करोड़ आंकी गई है, जबकि शाहरुख खान के पास 7,300 करोड़ की संपत्ति है। नई रिपोर्ट की मानें तो सबसे अमीर शाहरुख, दूसरे नंबर पर जूही और तीसरे सबसे अमीर एक्टर में ऋतिक रोशन का नाम सामने आया है। उनकी संपत्ति 2000 करोड़ बताई गई है।

कथित तौर पर, जूही चावला की कमाई शाहरुख खान के रेड चिलीज़ ग्रुप के साथ अपनी पार्टनरशिप से होती है। इस प्रोडक्शन कंपनी को शाहरुख खान ने जूही चावला के साथ मिलकर बनाया था। इसके अलावा जूही इंडियन प्रीमियर लीग में शाहरुख के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की सह-मालिक भी हैं। इसके साथ ही जूही की प्रॉपर्टी उनके रियल एस्टेट पोर्टफोलियो और उनके पति जय मेहता के साथ किए निवेश से भी बनी है।

जूही के अलावा ये हैं सबसे अमीर एक्ट्रेस

जूही चावला के अलावा इस लिस्ट में अन्य 4 एक्ट्रेसेस के नाम भी शामिल हैं। ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण। एक्ट्रेसेस की बात करें तो ऐश्वर्या राय इंडिया की दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं, जिनके पास करीब 850 करोड़ की संपत्ति है। प्रियंका चोपड़ा 650 करोड़ की संपत्ति के साथ तीसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं, आलिया भट्ट 550 करोड़ की संपत्ति के साथ चौथी सबसे अमीर एक्ट्रेस और दीपिका पादुकोण 400 से 500 करोड़ की संपत्ति के साथ पांचवी सबसे अमीर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं।