Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 3: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 26 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म को दर्शकों के अलावा ट्रेड एनालिस्ट का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म को वीकेंड का भरपूर फायदा मिला है और फिल्म 28 जुलाई को अच्छी कमाई करने में सफल रही है।
‘जजमेंटल है क्या’ ने पहले दिन 5 करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन (27 जुलाई) फिल्म ने 8 करोड़ 2 लाख रुपए का कलेक्शन किया। माना जा रहा है कि फिल्म ने 28 जुलाई (रविवार) को 8-10 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 21 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है।
कंगना की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’, शाहरुख खान की डब फिल्म ‘द लायन किंग’ और शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ से टक्कर मिल रही है। कंगना की फिल्म का बजट 30 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही अपना बजट का आंकड़ा छूने में कामयाब रहेगी।
बता दें कि ‘जजजमेंटल है क्या’ ने राजकुमार राव की पिछली फिल्मों की तुलना में अच्छी कमाई की है। राजकुमार की फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ ने पहले दिन 2 करोड़ 86 लाख रुपए और कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ने 8 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की थी।
‘जजजमेंटल है क्या’ फिल्म भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है। मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। ट्रेड पंडितों का कहना है कि इस वीक बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में कंगना की फिल्म की कमाई जारी रह सकती है।