Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रही है। फिल्म में कंगना रनौत के साथ राजकुमार राव भी हैं। पूरे 5 साल बाद दोनों एक बार फिर से इस फिल्म के जरिए साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। कंगना रनौत की अदाकारी इस फिल्म में काफी पसंद की जा रही है। तो वहीं राजकुमार की एक्टिंग को भी लोग गजब मान रहे हैं। फिल्म जब से फ्लोर पर आई तभी से इस फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।
इसी के साथ ही फिल्म जजमेंटल है क्या को काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई। इसका सीधा फायदा अब फिल्म के कलेक्शन को मिल रहा है। जी हां, लोग सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना की जजमेंटल है क्या ने ओपनिंग डे पर 6 से 8 करोड़ रुपए की कमाई की है। छोटे बजट की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की। अब देखना ये काफी दिलचस्प है कि क्या दूसरे दिन भी फिल्म पहले दिन से अच्छा प्रदर्शन कर पाती है।
वैसे ट्रेड एनेलिस्ट के मुताबिक, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में ग्रोथ देखने को मिल सकती है। फिल्म जजमेंटल है क्या के आगे कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ भी है। लेकिन इस फिल्म को बाकी किसी फिल्म से कोई फर्क नहीं पड़ सकता, क्योंकि ये फिल्म अलग जॉनर की है। ऐसे में पिछली फिल्में जैसे ऋतिक रोशन की सुपर 30, शाहरुख खान की डब द लायन किंग और शाहिद कपूर की कबीर सिंह भी इस फिल्म को कलेक्शनके मामले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकती।

