Jolly LLB 3 Trailer Review: साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक जॉली फ्रेंचाइजी का जादू ‘जॉली एलएलबी 3’ के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहा है। दिल और दिमाग के साथ कोर्टरूम ड्रामा को फिर से देखने को मिलने वाला है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और एक साथ दोनों जॉली नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार के किरदार जॉली मिश्रा और अरशद वारसी के किरदार जॉली त्यागी आमने-सामने होने वाले हैं और इन्हें एक साथ देखना काफी मजेदार होने वाला है।

सौरभ शुक्ला अपने जज के रोल में लौट रहे हैं और इस बार हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव भी फिल्म में नया ड्रामा जोड़ने वाले हैं। स्टार स्टूडियो 18 द्वारा निर्मित और सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित ये फिल्म 19 सितंबर 2025 को दुनिया भर में रिलीज होने जा रही है।

इस हंगामे भरी कोर्टरूम कॉमेडी में, सब कुछ जानने वाले जॉली मिश्रा और जुगाड़ू जॉली त्यागी एक बार जज त्रिपाठी की अदालत में वापस लौटे हैं। जहां उनके बीच तीखी नोकझोंक, बेतुके कानूनी दांव-पेंच और दिल को छू लेने वाले पलों का एक रोलरकोस्टर सफर देखने को मिलता है। दोनों एक दूसरे को मात देने की कोशिश करते हैं। हंसी-मजाक भरा फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है। ट्रेलर देखकर लगता है कि इस बार अक्षय कुमार का किरदार खलनायक है क्योंकि वो जल्दी पैसा कमाने के लालच में आ गया है।

यह भी पढ़ें: ‘वैसी फोटो’, ‘राइज एंड फॉल’ कंटेस्टेंट अनाया बांगर ने क्रिकेटर पर लगाया अश्लील तस्वीर भेजने का आरोप, बोलीं- उसे सब जानते हैं

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर लेकर पंजाब के बाढ़ पीड़ित इलाकों में मदद करने पहुंचे सोनू सूद, गद्दे-कंबल समेत मुहैया कराया जरूरत का सामान

ट्रेलर का रिव्यू

फिल्म अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहस काफी एंटरटेनिंग होने वाली है। दोनों ये साबित करने में लगे हैं कि उनमें असली जॉली कौन है। इस बार कहानी और भी ज्यादा जबरदस्त लग रही है। सौरभ शुक्ला और गजराज राव को एक साथ देखना भी काफी मजेदार होने वाला है। ट्विटर पर फिल्म क्रिटिक्स की मानें तो फिल्म सुपरहिट साबित हो सकती है। यूजर्स ने अक्षय-अरशद की जोड़ी को डबल धमाल बताया है। एक यूजर ने लिखा है, “ये फिल्म मास्टरपीस होने वाली है। लगता है इस बार जज साहब बहुत फंसेंगे, क्योंकि दो दो जॉली आ चुके हैं।”