अक्षय कुमार की ज्यादातर हिट फिल्मों के सीक्वल बन चुके हैं। कॉमेडी और एक्शन जॉनर की उनकी मूवीज को हर कोई पसंद करता है। खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता की जॉली एलएलबी मूवी को दर्शकों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला। हाल ही में इसका तीसरा पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज हुआ और सिनेमा लवर्स ने इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म के तीसरे पार्ट को 19 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फाइनली अब ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है।
जॉली एलएलबी 3 की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर काफी बज बना हुआ था। पहले कहा गया कि इसे दो प्लेटफॉर्म पर एक साथ उतारा जाएगा। फाइनली अब एक दिग्गज प्लेटफॉर्म ने मूवी का पोस्टर जारी करते हुए इसकी स्ट्रीमिंग डेट से पर्दा उठा दिया है। इस अपडेट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं है।
ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
इस फिल्म की तीसरी किस्त की कास्ट के बारे में बात करें, तो इसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी लीड रोल की भूमिका में हैं। वहीं, मूवी में अमृता राव, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और गजराज राव ने भी बेहतरीन काम किया है। ओटीटी रिलीज की डिटेल्स के बारे में बात करें, तो मूवी को नेटफ्लिक्स पर उतारा जाएगा। नेटफ्लिक्स पर इसका पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘माई लॉर्ड, जॉली बनने की इजाजत है क्योंकि तारीख मिल गई है। नेटफ्लिक्स पर जॉली एलएलबी 3 को 14 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।
जॉली एलएलबी 3 की कहानी के बारे में बात करें, तो फिल्म जगदीश्वर मिश्रा ‘जॉली’ (अक्षय कुमार) के किरदार पर आधारित है और फिल्म इसी केस के इर्द-गिर्द घूमती है, जे स्थानीय निवासियोतं की जमीन हड़पने के मामले में एक राजनेता के खिलाफ दर्ज किया गया है। गांव वालों की तरफ से इस केस को लड़ने का काम अक्षय कुमार का किरदार करता है। वहीं, उन्हें टक्कर देते हुए अरशद वारसी नजर आते हैं। सौरभ शुक्ला जज की भूमिका में हैं और कोर्टरूम में कॉमेडी का फुल डोज पेश किया गया है। इसके बारे में बता दें कि मूवी भूमि अधिग्रहण और किसानों की दुर्दशा पर आधारित है, जो 2011 के भट्टा और पारसौल भूमि आंदोलन से काफी हद तक प्रेरित है।
