कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने सिनेमाघरों में 19 सितंबर को दस्तक दी। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी वाली फिल्म को लेकर काफी बज रिलीज से पहले देखने को मिला। थिएटर्स में मूवी को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। अगर आपने फिल्म को मिस कर दिया है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। सौरभ शुक्ला ने फिल्म में जज की भूमिका निभाई है और अब इस मूवी की ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म पर बड़ा अपडेट आया है।
अक्षय कुमार की हिट फ्रैंचाइजी फिल्मों की लिस्ट में जॉली एलएलबी का नाम भी शामिल किया जाता है। इस साल फिल्म का तीसरा पार्ट आया और बॉक्स ऑफिस पर भी इसका प्रदर्शन बेहतर माना गया। फाइनली अब फिल्म को ओटीटी पर उतारने की योजना मेकर्स ने बना ली है। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं रहा है।
दो प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है फिल्म
आमतौर पर किसी भी मूवी को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारा जाता है, लेकिन जॉली एलएलबी 3 के मामले में ऐसा नहीं होगा। दरअसल, रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि फिल्म को एक साथ दो बड़े प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार पर उतारा जाएगा। स्ट्रीमिंग डेट की बात करें, तो फिल्म का डिजिटल प्रीमियर 14 नवंबर से इन दोनों प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: टास्क में घरवालों ने खोले एक-दूसरे के राज, सलमान खान ने इस कंटेस्टेंट के जवाब पर किया पलटवार
इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म की बात करें, तो इसकी तीसरी किस्त की कास्ट में अक्षय कुमार और अरशद वारसी लीड रोल में हैं। इसके अलावा, फिल्म की कास्ट में अमृता राव, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, सीमा बिस्वास और गजराज राव भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। फ्रैंचाइजी की पॉपुलैरिटी के कारण लोगों ने इस फिल्म को देखने में ज्यादा रुचि दिखाई। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि ओटीटी पर इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। हालांकि, अभी ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से आधिकारिक पोस्टर जारी करके इसकी घोषणा नहीं की है।
फिल्म जगदीश्वर मिश्रा ‘जॉली’ (अक्षय कुमार) पर आधारित है, और कहानी उस केस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्थानीय निवासियों की जमीन हड़पने के मामले में वरिष्ठ नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया। गांव वालों की तरफ से अक्षय कुमार केस लड़ते हैं और उनका विरोध करने का काम अरशद वारसी ने किया है। इस फिल्म में कॉमेडी का फुल डोज भी आपको मिलेगा।
