John Abraham Car Collection: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मूवी में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया है। इसके अलावा अब एक्टर की कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे पता चलता ही कि उन्होंने अपने कार कलेक्शन में एक और गाड़ी को जोड़ लिया है।

इस बात से तो लगभग हर कोई वाकिफ है कि जॉन अब्राहम को कार और बाइक का बहुत शौक है। उनके गैराज में एक से बढ़कर एक बाइक्स और कार देखने को मिल जाएंगी और अब उन्होंने इसमें एक स्पेशल कस्टमाइज्ड़ कार को थार रॉक्स को भी जोड़ लिया है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं एक्टर की इस गाड़ी की खासियत और इससे पहले उनके पास कौन सी कार हैं।

‘मुस्लिम होकर रमजान में शराब’, वायरल हुआ रजा मुराद का वीडियो तो लोगों ने कर दिया ट्रोल, अब एक्टर ने खुद बताई सच्चाई

बेहद लग्जरी है जॉन की नई कार

पावर ड्रिफ्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर जॉन अब्राहम का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर अपनी नई कार से पर्दा उठाते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर के लिए कंपनी ने इसमें काफी बदलाव किए हैं। इस एसयूवी में कई जगहों पर JA की बैजिंग दी गई है, जो एक्टर के नाम के अल्फाबेट है। ये अल्फाबेट गाड़ी की सीट और बॉडी पर कई जगह देखने को मिला।

लाखों में है गाड़ी की कीमत

बता दें कि थार रॉक्स के दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन हैं। पहली यह 2-लीटर टर्बो पेट्रोल में आती है और दूसरी 2 लीटर डीजल में आती है। वहीं, जॉन अब्राहम की इस गाड़ी की की कीमत की बात करें, तो इसका बेस प्राइज 12.99 लाख रुपये से लेकर 23.09 लाख रुपये के बीच है।

इन कारों के भी मालिक हैं जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम के कार कलेक्शन की बात करें, तो रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास लेम्बोर्गिनी गेलार्डो, पोर्श केयेन, जीप कंपास, निसान जीटी-आर ब्लैक एडिशन और मारुति जिप्सी समेत कई कार हैं। इसके अलावा उन बाइक का भी बहुत क्रेज है। एक्टर के पास यामाहा वीमैक्स, डुकाटी डियावेल कई बाइक्स हैं।

TV Adda: 2025 की शुरुआत में हुआ इन 5 टीवी कपल्स का ब्रेअकप? 3 नंबर वाली तो थी लोगों की पसंदीदा जोड़ी