JNU Violence, Anurag Kashyap: बॉलीवुड एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने जेएनयू में हमले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कई ट्वीट सरकार पर निशाना साधते हुए किए हैं। उन्होंने मोदी सरकार को आतंकवादी सरकार कहते हुए उसके भांडा फोड़ने जैसी बात कही वहीं #IStandwithAnuragKashyap ट्रेंड करने के लिए अपने फैंस और सपोटर्स को भी धन्यवाद दिया।

आपको बता दें कि बीती रात बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अनुराग कश्यप के नेतृत्व में मुंबई के कार्टर रोड पर जेएनयू कैंपस में हुए नकाबपोशों के हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसमें अनुराग ‘ENOUGH’ का प्लेकार्ड लिए प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘पता नहीं था IT CELL को इतना डर लगता है सच से। जितना ट्रेंड करोगे उतना सच फैलेगा। करो ट्रेंड। भाजपा का सच सबको बताना है। आतंकवादी सरकार का भांडा फोड़ना है।’ इसमें वह #IStandwithAnuragKashyap की बात कर रहे थे।

एक और ट्वीट में अनुराग कश्यप ने कहा, ‘सिर्फ़ यह सरकार ही नहीं इनके गुंडे भी बेवक़ूफ़ हैं। यह इनकी नहीं हमारी ताक़त है। लेकिन बेवक़ूफ़ जो होता है वो ख़तरनाक भी होता है। लेकिन अंततः हारता है। लम्बी लड़ाई है, जी भर के लड़ेंगे। लेकिन सच के साथ खड़े रहेंगे।’

मुंबई के कार्टर रोड में बीती रात बॉलीवुड की कई हस्तियों ने Jawaharlal Nehru University campus जेएनयू कैंपस में हुए हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसमें अनुराग कश्यप के अलावा विशाल भारद्वाज, अनुभव सिन्हा, जोया अख्तर, दिया मिर्जा, राहुल बोस, रिचा चड्ढा, स्वानंद किरकिरे, रीमा कागटी, हंसल मेहता, सयानी गुप्ता, गौहर खान, तापसी पन्नू और कुणाल कामरा भी थे।

बता दें, इससे पहले भी अनुराग ने इस मामले में एक ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अपने ट्वीट में उन्होंने केंद्रीय सरकार को ही कोसा था।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था- ‘चोरी पकड़ी गई सरदार @अमित शाह। अभी बताओ कि कौन दंगा फसाद करवा रहा है। तुम ही डाकू हो।तुम ही गब्बर तुम ही मोगेंबो औऱ बोलते हो ऐसे जैसे पता ही नहीं? ‘