JNU Protest, Chhapaak, Deepika Padukone: दो दिन पहले ही छपाक फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जेएनयू में नकाबपोशों द्वारा छात्रों पर किए गए हमले के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची थीं। दीपिका के इस कदम पर #BoycottChhapaak सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। अब इस मामले पर Street Dancer 3D के एक्टर वरुण धवन ने पुरजोर तरीके से दीपिका का बचाव किया है।
वरुण धवन ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि इस तरह का कदम (#BoycottChhapaak) एक तरह से डराने की रणनीति होती है। उन्होंने कहा कि Boycott जैसा शब्द मेरी फिल्म दिलवाले के लिए भी इस्तेमाल किया गया था जिसमें मेरे साथ शाहरुख खान भी थे। इसके अलावा पद्मावत के लिए भी इस्तेमाल हुआ था। ये सब सिर्फ हथकंडे हैं डराने के। इस हथकंडे से पावरफुल बिजनेसमैन अपनी आवाज आम जनता के बीच नहीं उठाते क्योंकि वे नहीं चाहते कि इसकी वजह से उनके कारोबार पर कोई विपरीत असर पड़े।
आपको बता दें कि वरुण धवन उन बॉलीवुड सितारों में से हैं जिन्होंने जेएनयू में हुए हमले के खिलाफ आवाज उठाई थी। उस समय उन्होंने एएनआई से कहा था कि लोगों को इस तरह की घटना की निंदा करनी चाहिए और उदासीन रवैया नहीं अपनाना चाहिए। ये बहुत ही खतरनाक है कि किसी कॉलेज या संस्थान में नकाबपोश हमलावर घुस जाते हैं और ये सब होता है। मालूम हो कि दीपिका ने जबसे जेएनयू का दौरा किया है तबसे सोशल मीडिया दो गुटों में बट गया जहां कुछ लोग दीपिका का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं कुछ लोग दीपिका की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
हाल ही में स्मृति ईरानी ने दीपिका पादुकोण पर तंज कसते हुए कहा है कि ये सभी जानते हैं कि आप उनलोगों के साथ खड़ी हुईं हैं जो हमेशा सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने पर खुशियां मनाते हैं। यह हमारे लिए हैरानी की बात है कि दीपिका उन लोगों के साथ खड़ी हुईं हैं जो भारत के टुकड़े करना चाहते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन की अगली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी आने वाली है। इसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही भी हैं। ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हो रही है।
