JNU Attack: जेएनयू में स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ हुई हिंसा की हर तरफ कड़ी निंदा हो रही है। मुंबई में भी इस बाबत प्रोटेस्ट किया गया, जिसमें अनुराग कश्यप ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। लेकिन इस बीच बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने मुंबई प्रोटेस्ट से एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की। इस तस्वीर में एक बैनर नजर आया- ‘फ्री कश्मीर’। अनुपम खेर ने मुंबई में हुए इस प्रोटेस्ट पर सवाल खड़े किए। उन्होंने पूछा कि ये प्रोटेस्ट किस चीज के लिए था? जेएनयू के लिए किए गए इस प्रोटेस्ट में ‘फ्री कश्मीर’ के बैनर का क्या काम था?

अनुपम ने तस्वीर शेयर करते हुए इसे कैप्शन दिया- ‘यह पोस्टर मुंबई प्रोटेस्ट में क्या कर रहा है? प्रोटेस्ट तो जेएनयू अटैक और हिंसा को लेकर था। क्या कनेक्शन है दोनों के बीच? क्या कोई रिस्पॉन्सेबल बंदा है, कोई जिम्मेदार व्यक्ति जवाब देने के लिए है? या फिर किसी ने इसपर सवाल खड़ा किया? अगर नहीं तो माफ कीजिए यह स्टूडेंट्स नहीं हैं। इनका कुछ अलग ही मकसद है।’

बता दें, अनुराग कश्यप का भी इस प्रोटेस्ट को खूब समर्थन मिला। ऐसे में अनुपम खेर ने सवाल खड़े किए कि सरकार के खिलाफ इतने प्रदर्शन जो हो रहे हैं उसमें मुद्दे को लेकर केंद्रित रहा जाए न कि मुद्दे से भटका जाए। अगर ऐसा होता है तो यानी कि इस प्रोटेस्ट का मकसद कुछ और है।

इस पोस्टर को देखने के बाद अनुपम खेर के फैंस उनके समर्थन में उतरते नजर आ रहे हैं। पोस्टर देख कर यूजर्स भड़कते नजर आए और कहते दिखे कि इस तस्वीर को ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाए इसे वायरल करदो। किसी ने कहा- ये फ्री कश्मीर, फ्री हरियाणा, फ्री यूपी हिमाचल क्या है? सब नकाबपोशों का काम है। हमें हमारा भारत चाहिए। हम सभी धर्मों के लोग एक साथ प्यार से रहते हैं। इंडियन बनकर।

तो एक समर्थक ने कहा-‘मुबंई में JNU हमले के प्रदर्शन में #FREE_KASHMIR के पोस्टर होना यह बतला रहा है कि देश को जलाने की बहुत बडी साजिश रची जा रही है .. इनको चिन्हित कर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।’