Operation Tiranga Campaign: देश में इस वक्त 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने की तैयारी चल रही है। इसी बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार (JioHotstar) ने भी देश की आजादी की भावना का सम्मान करते हुए एक पहल करते हुए ‘ऑपरेशन तिरंगा’ अभियान (‘Operation Tiranga’ campaign) शुरू किया है। इसमें ‘तिरंगा एक, कहानियां अनेक’ के तहत, इस प्लेटफॉर्म ने देशभक्ति से जुड़ी खास कहानियों को चुना है, जो भारतीय तिरंगे में समाए अलग-अलग रंगों, भावनाओं और आदर्श को दर्शाती हैं।

इस अभियान के तहत जियो हॉटस्टार 15 अगस्त को अपने पूरे कंटेंट की लाइब्रेरी को मुफ्त रखेगा। जिन लोगों के पास इसका सब्सक्रिप्शन नहीं है वो स्वतंत्रता दिवस पर जियो हॉटस्टार का मुफ्त में लुत्फ उठा सकते हैं। उस दिन जियो हॉटस्टार एक ऐसी स्प्लैश स्क्रीन के साथ नजर आएगा जो भारत के रंगों और भावनाओं को दर्शाती है।

देशभक्ति की इन फिल्मों को कर सकते हैं एन्जॉय

15 अगस्त के मौके पर आप जियो हॉटस्टार पर देशभक्ति की तमाम फिल्मों का आनंद ले सकते हैं। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘टेक ऑफ’, ‘मद्रास कैफे’ और ‘IB71, ‘सलाकार’, ‘नीरजा’, ‘मंगल पांडे: द राइजिंग’ और ‘चंद्रशेखर’ जैसी फिल्मे देख सकते हैं। इनके अलावा ‘सरजमीन’, ‘केसरी 2’ और ‘एयरलिफ्ट’ भी जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध हैं।

जियो हॉटस्टार की ब्रांड और क्रिएटिव हेड मीनाक्षी अचन ने इस पहल के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि ये प्लेटफॉर्म दर्शकों को ये चुनने की आजादी देता है कि वो क्या देखें, कब देखें और उससे कैसे जुड़ें। उन्होंने कहा कि ब्रांड का ‘ऑपरेशन तिरंगा’ अभियान स्वतंत्रता दिवस की भावना का जश्न मनाता है। दर्शक जियो हॉटस्टार पर ऐसी कहानी आसानी से देख सकते हैं जो स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देती हैं।