बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की आत्महत्या मामले में 10 साल बाद 28 अप्रैल को सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाया है। एक्ट्रेस को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोपी सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया है। कोर्ट की सुनवाई में कहा गया कि सूरज के खिलाफ पुख्ता सबूत इकट्ठा नहीं हुए हैं, इसलिए उन्हें इस मामले में दोषी नहीं माना जाएगा। लेकिन बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए इतने सालों से लड़ाई लड़ रही जिया खान की मां राबिया खान का कहना है कि वह हार नहीं मानेंगी। वहीं इस मामले में बरी हुए सूरज पंचोली ने पहला रिएक्शन दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है,”सच की हमेशा जीत होती है।”

राबिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा,”मैं लड़ाई लडूंगी और जिया को न्याय मिलेगा। आशा कीजिए कि जिया को न्याय मिले।” उनसे पूछा गया कि अब वह क्या करेंगी?

इसपर राबिया ने कहा,”मैं सारे सबूत लेकर कोर्ट जाऊंगी। मैं हाईकोर्ट जाऊंगी, सुप्रीम कोर्ट जाऊंगी जो भी हो। मैं दस सालों से इंतजार कर रही हूं, हो सकता है कि वो चाहते हों कि मैं और मेहनत करूं। मैं बहुत मेहनत करूंगी।”

आपको बता दें कि जिया की मां राबिया लंबे समय से अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रही हैं। सीबीआई कोर्ट ने आज 12:30 बजे इस मामले में फैसला सुनाया है। 10 साल पहले जिया खान अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं। उनके घर से एक छह पन्नों का कथित सुसाइड नोट मिला था, जिसमें लिखा था कि सूरज पंचोली ने उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर किया है।

इसके बाद जिया की मां ने कोर्ट का दरवाजा खटखाटाया था। सूरज पंचोली को उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, लेकिन दो ही हफ्तों में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। राबिया हमेशा से सूरज पर जिया को उकसाने का आरोप लगा रही हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि सूरज, जिया के साथ मेंटल और वर्बल अब्यूज किया करते थे।

राबिया तब से लगातार इस मामले में जस्टिस के लिए लड़ रही हैं। इस मामले में शुरू से कोर्ट ने कहा है कि सूरज के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिल पाया है। जिसके बाद राबिया ने दोबारा जांच के लिए याचिका दर्ज कराई थी। जिसे 2022 में कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया था। उन्होंने पुलिस और सीबीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि पुलिस और सीबीआई इस मामले में कोई भी सबूत इकट्ठा करने में नाकामयाब रहे हैं।