‘पठान’ के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ का विवाद अभी थमा भी नहीं था मेकर्स ने आज दूसरे गाने ‘झूमे जो पठान’ का पहला लुक रिलीज कर दिया है, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रहे हैं। गाना परसों यानी कि 22 दिसंबर 2022 को रिलीज होगा।

मेकर्स का दावा है कि ‘झूमे जो पठान’ आधुनिक फ्यूजन कव्वाली है, जो आपको झूमने पर मजबूर कर देगी। शाहरुख खान को परफॉर्म करते देखने के लिए उनके फैंस उत्साहित हैं और दीपिका और शाहरुख की केमिस्ट्री वाले गाने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ‘पठान’ से पहले दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने साथ में ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्में भी की हैं, हर बार दीपिका और शाहरुख की केमिस्ट्री की खूब तारीफ हुई है।

‘पठान’ एक एक्शन फिल्म है, जो आदित्य चोपड़ा के महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का एक हिस्सा है। फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन के रोल में हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है।

‘पठान’ के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ ने रिलीज होते ही विवाद पैदा कर दिया था। गाने में दीपिका का बोल्ड अंदाज और ऑरेंज बिकिनी की वजह से गाने को खूब ट्रोल किया गया। देखना होगा कि पठान के दूसरे को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।