Jewel Thief Film Review in Hindi: ओटीटी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ रिलीज हो चुकी है। सैफ अली खान स्टारर ये फिल्म 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है और कुछ ही घंटों में इसे दर्शकों के अच्छे रिस्पॉन्स मिलने लगे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिव्यू मिल रहा है। वैसे तो Jewel Thief में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत को मेन लीड दिखाया गया है, लेकिन निकिता दत्ता ने अंत में सारी लाइमलाइट छीन ली है। जो लोग एक्शन थ्रिलर के शौकीन हैं वो इस फिल्म को आज ही देख डालिए।

फिल्म की कहानी

फिल्म की शुरुआत अलीबाग में मशहूर आर्ट कलेक्टर राजन औलाख के आलीशान फार्महाउस के एक सीक्वेंस से होती है। उनके महंगे पोर्ट्रेट और पेंटिंग के कलेक्शन को दिखाया जाता है। राजन का किरदार जयदीप अहलावत ने निभाया है, दुनिया के लिए वो मिस्टर औलख हैं, लेकिन इस नाम के पीछे का काला सच कुछ और ही है। फिर आती है सैफ अली खान की एंट्री, जो होती है फिल्म के टाइटल के साथ और बैकग्राउंड में ‘लुटेरा है वो’ गाना बजता है।

सैफ अली खान को रियान के किरदार में दिखाया है जो भारत छोड़कर विदेश में रह रहा है। उसका पीछा मुंबई शहर की पुलिस कर रही है, लेकिन हर बार वो उनसे बचकर निकल जाता है। सैफ के कुलभूषण खरबंदा को सैफ का पिता दिखाया है जिन्हें राजन चैरिटी के नाम पर ठग लेता है। वो ऐसा इसलिए करता है ताकी वो रियान तक पहुंच सके।

रियान के पिता वो ईमानदार इंसान है जो चोरी करने पर अपने बेटे को घर से निकाल चुके हैं। जब रियान को पता चलता है कि उसके पिता राजन के चंगुल में फंस चुके हैं वो उन्हें बचाने के लिए भारत आता है और इसके लिए वो STF का सहारा लेता है, मगर भारत पहुंचते ही वो फिर पुलिस को चकमा देकर निकल लेता है। फिल्म में कुणाल कपूर ने STF के अफसर विक्रम पटेल का किरदार निभाया है और वो रियान को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

फिर होता है राजन और रियान का आमना सामना। जहां रियान को पता चलता है कि राजन ने उस तक पहुंचने के लिए उसके पिता को फंसाया और वो चाहता है कि रियान उसके लिए अफ्रीका का सबसे बेशकीमती हीरा ‘रेड सन’ चुराये। ये हीरा मुंबई की गैलेरी में आ चुका है और अब शुरू होता है रियान का असली खेल।

फिल्म में निकिता दत्ता ने जयदीप अलहावत की पत्नी फराह का किरदार निय़ा है और उनका रोल काफी सस्पेंस से भरा है और दमदार है। रियान की नजर सिर्फ हीरे पर ही नहीं राजन की पत्नी पर भी है। आखिरकार वो दिन आता है जब हीरे की चोरी होनी है, मगर रियान का प्लान इतनी आसानी से किसी को पता नहीं चल सकता। आगे की कहानी जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

क्यों देखें फिल्म?

अगर आप एक्शन थ्रिलर के शौकीन हैं तो आपके लिए बेस्ट फिल्म है। इसके साथ ही जो लोग जयदीप अहलावत की एक्टिंग को पसंद करते हैं उनके लिए ये एक बड़ी ट्रीट हो सकती है। फिल्म में उनका अलग अवतार देखने को मिला है और उनका डांस नंबर भी कमाल का है। एक्टर्स के काम के साथ-साथ इसका डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले भी काफी अच्छा है। विजय आनंद द्वारा निर्देशित और देव आनंद द्वारा निर्मित इस फिल्म की कहानी में कई मजेदार ट्विस्ट हैं जो आपको बांधे रखेंगे। निकिता दत्ता और कुणाल कपूर का स्क्रीन स्पेस कम है, लेकिन दमदार है।

कुल मिलाकर ये फिल्म आपको अच्छा एंटरटेन करेगी और वन टाइम वॉच है। सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के सीन फिल्म की जान हैं। फिल्म में एक्शन और सस्पेंस कमाल का है। इस फिल्म की स्टार रेटिंग की बात करें तो मैं इसे 5 में से 3.5 स्टार दूंगी।