सब टीवी का मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई सालों से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। टीआरपी लिस्ट में भी यह शो लगातार अपनी जगह बनाए रखता है। शो के कई फेमस कलाकार इसे अलविदा कह चुके हैं। मगर जब हाल ही में बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता और जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी शो में नजर नहीं आए, तो फैंस निराश हो गए। खबरें चलने लगीं कि दोनों ने शो छोड़ दिया है।

शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में पहले कहा था कि सोशल मीडिया एक ऐसी जगह बन गई है जहां सब कुछ निगेटिव ही दिखता है। अब ई-टाइम्स को दिए एक नए इंटरव्यू में असित कुमार मोदी ने कहा कि शो से जुड़ी कोई भी खबर लोगों का ध्यान खींचती है।

बबीता जी और जेठालाल के शो छोड़ने की अफवाहों पर असित मोदी ने कहा,
“मैं इन बातों की ज्यादा परवाह नहीं करता। अगर मैं हर अफवाह का जवाब देने लगूं, तो यह सिलसिला कभी खत्म नहीं होगा। हाल ही में जेठालाल अपनी निजी व्यस्तताओं की वजह से शो में नहीं दिखे, तो लोगों ने मान लिया कि उन्होंने शो छोड़ दिया। कहानी हमेशा एक किरदार के इर्द-गिर्द नहीं घूमती। मैं सिर्फ कहानी पर फोकस करता हूं, अफवाहों पर नहीं।”

‘तमिल ब्राह्मण को दफनाया गया?’, Ra. One में शाहरुख खान के डेथ सीन की इस गलती पर बोले अनुभव सिन्हा

इससे पहले भी असित मोदी कह चुके हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक प्यार भरा शो है और इसका मकसद है खुशियां फैलाना। छोटी-छोटी बातों पर गलत जानकारी फैलाना सही नहीं है।

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा,
“सभी लोग हमारी टीम का हिस्सा हैं। कुछ पर्सनल कारणों से कुछ समय के लिए वे उपलब्ध नहीं थे। ऐसी कोई बात नहीं है कि किसी ने शो छोड़ दिया हो।”

Son Of Sardar 2 के सेट पर दीपक डोभरियाल से शादी करने को राजी हो गया था शख्स, रवि किशन बोले- ‘आधा सेट पगलाया था’

साल 2008 से चल रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई बार कॉन्ट्रोवर्सीज की वजह से चर्चा में रहा है, मगर दर्शकों के दिल में इसकी जगह बरकरार है।