Ayushmann Kurrana, Jitendra Kumar: फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू ने फैंस का खूब दिल जीता। फिल्म में जीतू ने आयुष्मान खुराना संग जीतू ने लिप लॉक सी भी दिए। इसके बाद से तो जीतू बेहद पॉपुलर हो गए। इंडस्ट्री में जीतू ने जी तोड़ कोशिश औऱ मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है। जब जीतू इंडस्ट्री में आए थे तो उनके पास कुछ भी नहीं था। लेकिन एक दफा ऐसा भी हुआ जब जीतू के दिमाग में बात आई कि इस इंडस्ट्री में उनका कुछ नहीं हो सकता। ऐसे में उन्होंने वापस जाने की सोची। सिर्फ 3 महीने के बाद ही वह सब कुछ छोड़ छाड़ कर औऱ एक्टिंग को बाय बाय कह कर वापस चले गए थे।
लेकिन जीतू ने फिर से इंडस्ट्री में वापसी की औऱ अब उनकी फिल्म ‘चमन बहार’ रिलीज हुई है। जीतू की चमन बहार नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की गई है। जीतू राजस्थान के खैरथल से ताल्लुक रखते हैं। वह पहले पेशे से एक आईआईटी इंजीनियर रह चुके हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई IIT खड़गपुर से की है। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
जीतेंद्र पेशे से तो इंजीनियर थे, लेकिन बचपन से ही एक्टर बनने का सपना पाले हुए थे। वह अपने कॉलेज की ड्रमैटिक सोसाइटी में भी खूब भाग लिया करते थे। जीतेंद्र ने आईआईटी खड़गपुर में हिंदी टेक्नोलॉजी ड्रामैटिक्स सोसाइटी के गवर्नर के रूप में कई स्टेज ड्रामे किए। जीतेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया कि उऩ्होंने कॉलेज में 2 से 3 प्ले किए थे। टीवीएफ (द वायरल फीवर) उसी समय़ शुरू हुआ था। उस वक्त वह वहां ट्रेनिंग के लिए आया करते थे। वहीं से उन्हें कहा गया कि नौकरी तो अभी मिल नहीं रही तो एक्टिंग ही कर लें।
एक्टर ने बताया कि ‘बिस्वापति सरकार के साथ उन्होंने ये प्ले किए थे। हम साथ में मुंबई आ गए।’ जितेंद्र ने आगे बताया कि उन्होंने 3 महीने ही एक्टिंग की और उसके बाद वापसी का रुख कर लिया। एक्टर ने बताया- ‘साल 2012 जून में मैं ट्रेन से आया था। पहले दिन ही मेरा शूट तय था। मेरा पहला प्रोजेक्ट था- हर एक फ्रेंड जरूरी नहीं होता है। तब मैंने मुन्ना जज्बाती भी शूट की थी। मुझे लगा कि मैंने अच्छा काम कर लिया है। लेकिन उसे देखने के बाद लोगों ने पूछा कि ये क्या बनाया है? मुझे वह बात बहुत बुरी लगी। इसके बाद मैंने वापस जाने का फैसला किया औऱ मुंबई छोड़ कर चला गया। इसके बाद मैंने बेंगलुरू में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करना शुरू किया पर मेरा वहां मन नहीं लगा। तो फिर मैं वापस मुंबई आ गया।’