बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र ने अपने शुरुआती करियर में काफी स्ट्रगल देखा। उन दिनों उन्होंने कई महीने तक बिना पगार के भी फ़िल्में की। जितेंद्र के साथ एक बार ऐसा हुआ कि उन्हें हीरोइन की डुप्लीकेट का रोल निभाना पड़ा था। दरअसल उन दिनों उनके पास कोई काम नहीं था और उन्हें पैसों की जरूरत थी, ऐसे में उन्होंने रोल के लिए हां कर दिया था। इस बात का खुलासा जितेंद्र ने The Kapil Sharma Show में किया था।

कपिल शर्मा ने जितेंद्र से सवाल किया था, ‘आप जब स्ट्रगल कर रहे थे तब आपने हीरोइन की बॉडी डबल का रोल किया था। वो क्या किस्सा था?’ जवाब में जितेंद्र ने कहा, ‘हां…अब आप सोचिए, मैं जूनियर आर्टिस्ट हूं ‘सेहरा’ पिक्चर में और शांताराम जी की चमचागिरी करनी है, कुछ भी करने को रेडी हूं। तो बीकानेर में डुप्लीकेट नहीं मिल रहा था।’

जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने अभिनेत्री संध्या का डुप्लीकेट प्ले किया था। उन्होंने कहा था, ‘आप यकीन नहीं करेंगे मैंने संध्या जी का डुप्लीकेट प्ले किया। उस जमाने में कपड़े भी वैसे और शांताराम जी तो ऑथेंटिक फिल्ममेकर थे न तो मुझे ऑथेंटिक लड़की बनाया।’

जितेंद्र को वी शांताराम ने ही फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ में बतौर हीरो पहला ब्रेक दिया था। इससे पहले जितेंद्र जूनियर आर्टिस्ट का काम करते थे। लेकिन इस फिल्म के लिए जितेंद्र को 6 महीने तक कोई पैसा नहीं मिला था। वी शांताराम ने कहा था कि वो उन्हें लॉन्च कर रहे हैं इसलिए महीने के सिर्फ सौ रुपए मिलेंगे। जितेंद्र जब इस फिल्म के स्क्रीन टेस्ट के लिए जा रहे थे तब उनकी तैयारी उनके दोस्त और हिंदी फिल्म जगत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने कराई थी।

इस बात का ज़िक्र करते हुए जितेंद्र ने एक रियलिटी शो में कहा था, ‘जब मैं फिल्मों में आया और ‘गीत गाया पत्थरों ने’ के स्क्रीन टेस्ट के लिए मुझे बुलाया गया तो राजेश खन्ना ने कॉलेज के कैंटीन में बैठकर मेरा रियाज़ करवाया कि क्या बोलना है। सुबह से लेकर शाम तक वो मुझे रटा रहा था कि क्या बोलना है क्या नहीं।’

जितेंद्र को इस फिल्म से थोड़ी पहचान तो मिली लेकिन उन्हें लोकप्रियता ‘फ़र्ज़’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने एक डांसिंग स्टार का किरदार निभाया था। जितेंद्र के डांस को काफी पसंद किया गया और वो बॉलीवुड के ‘जंपिंग जैक’ बन गए।